नई दिल्ली। अमरीका के विदेशमंत्री (सेक्रेट्री ऑफ़ स्टेट) जॉन केरी सोमवार शाम को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए परंतु आते ही राजधानी दिल्ली के ट्रैफिक जाम में फंस गए।
सेक्रेट्री केरी जो 08:30 पर पालम स्थित टेक्निकल टर्मिनल पर आए, होटल जाते समय कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम में फंस गए।
वे मंगलवार को द्वित्तीय भारत-अमरीका सामरिक और वाणिज्यिक वार्ता की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ सह-अध्यक्षता करेंगे।
इस वार्ता में मुख्य रूप से आतंकवाद और आर्थिक मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। इसके अतिरिक्त द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होगी। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीथारमन भी बैठक में भाग लेंगी।
यह बैठक दोनों देशों के बीच वार्षिक वार्ता की श्रृंखला की एक कड़ी है जिसमें सामरिक मुद्दों और आर्थिक और व्यापारिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।
बुधवार को सेक्रेट्री केरी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और गांधी स्मृति जाएंगे। शाम को वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके निवास स्थान 7-रेस कोर्स रोड पर मिलेंगे और उसके पश्चात स्वदेश लौट जाएंगे।