वाशिंगटन। अमरीकी जंगलों में इस वर्ष लगी आग पिछले एक दशक में तीसरी सबसे विनाशकारी आग साबित हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार नेशनल इंटरएजेंसी फायर सेंटर ने सोमवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा कि देश में करीब 38 स्थानों पर जंगल में आग की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें सात कैलिफोर्निया और 18 मोन्टाना में हुईं हैं।
वहीं, सोमवार को आग की 10 बड़ी घटनाओं की जानकारी मिली। 2017 में देश में जंगल की आग 49,79,945 एकड़ भूमि को तबाह कर दिया, जिसके तहत मध्य मोन्टाना के लॉजपॉल कॉम्प्लेक्स इलाके में लगी आग की सबसे भयावह होने की आशंका है, इसने 2,26,000 एकड़ की भूमि को अपनी चपेट में ले लिया है और सोमवार तक इस क्षेत्र का केवल पांच प्रतिशत हिस्सा ही बचा है।
वहीं, कैलिफोर्निया में, जंगल की आग कुल 2,17,000 एकड़ में फैल रही है, यह क्षेत्र न्यूयॉर्क शहर से लगभग 10 प्रतिशत बड़ा है।
अग्निशमन विभाग के 3,000 से अधिक कर्मी एक सप्ताह से भी अधिक समय से 48,000 एकड़ के क्षेत्र में फैली आग को बुझाने में लगे हैं, जिसके केवल सात प्रतिशत हिस्से में ही उन्हें सफलता मिली है।