वाशिंगटन। अमरीका में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस बारे में आए ऐतिहासिक फैसले के बाद अब इस समुदाय के लोग सभी 50 राज्यों में विवाह कर सकेंगे। यह आदेश इस समुदाय की बड़ी जीत मानी जा रही है।
दशकों से चले आंदोलन में हॉलीवुड की कई नामी गिरामी हस्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बयान में इसे अमरीकी न्याय-व्यवस्था में मील का पत्थर करार देते हुए कहा कि कोर्ट के इस फैसले से इस बात पर मुहर लगी है कि सभी अमरीकी नागरिक समान कानून के हकदार हैं।
सभी लोगों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए। यह पूरे अमरीकी नागरिकों की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने चार की तुलना में पांच न्यायाधीशों के फैसले में कहा कि संविधान विवाह मामलों में समानता की गारंटी देता है।
सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों ने समलैंगिक विवाह को वैध ठहराया जबकि चार जजों ने इसका विरोध किया। फैसला आते ही बाहर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर इसका स्वागत किया। यह फैसला समलैंगिक अधिकार आंदोलन के लिए एक बड़ी जीत है। इसके समर्थकों ने अमरीका-अमरीका के नारे लगाए तथा कहा कि प्यार तो प्यार है, अब निर्णय आ गया है।
राष्ट्रपति बराक ओबामा इस फैसले को अमरीकी लोगों की जीत बताते हुए कहा कि यहां के लाखों लोगों को इसमें काफी पहले से विश्वास था। अब सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा और हम लोग और अधिक स्वतंत्र हो गए हैं। इस विवाह के पक्ष में समर्थन देने वाले ओबामा पहले राष्ट्रपति हैं।
जस्टिस एंथनी केन्नेडी ने बहुमत का फैसला सुनाते हुए कहा कि समलैंगिक अपने लिए कानून की नजरों में समानता की मांग कर रहे हैं। केन्नेडी को हालांकि रूढिवादी जज माना जाता है, लेकिन इस मामले में उन्होंने चार अन्य उदार जजों का साथ दिया।
1988 में रोनाल्ड रीगन द्वारा जज बनाए गए केन्नेडी को समलैंगिक अधिकारों पर सुप्रीम कोर्ट के सभी चार बड़े फैसला सुनाने का श्रेय भी है। हालांकि इस फैसले से पहले भी अमरीका के 50 में से 37 राज्यों और वाङ्क्षशगटन डीसी में समलैंगिक विवाह को कानूनी दर्जा प्राप्त था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य 12 राज्यों में इसका लाइसेंस कब तक जारी किया जाएगा।