बीजिंग। दक्षिण चीन सागर में शीशा द्वीप के निकट एक अमेरिकी विध्वंसक के पहुंचने के बाद चीन ने वहां अपने युद्धपोत और लड़ाकू विमान भेज दिए हैं।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक दक्षिण चीन सागर के शीशा द्वीप के निकट अमरीकी युद्धपोत के पहुंचने के खुलासे के बाद चीन ने अपने युद्धपोत और युद्धक विमानों को मौके पर भेजने की घोषणा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा कि अमरीकी युद्धपोत को चेतावनी देने के लिए चीन ने युद्धपोत तथा युद्धक विमानों को मौके पर रवाना किया।
क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
न्यू गैजेटस के बारे में पढने के लिए यहां क्लीक करें
देशभर की प्रमुख खबरों के लिए यहां क्लीक करें
उन्होंने कहा कि चीनी पक्ष ने अमरीकी पक्ष से इस तरह की उकसाने वाली कार्रवाई को फौरन रोकने की अपील की, जो चीन की संप्रभुता का उल्लंघन और सुरक्षा के लिए खतरा है।
लु कांग ने कहा कि बिना किसी पूर्व मंजूरी के ‘नौवहन की स्वतंत्रता’ के नाम पर इस उल्लंघन को अंजाम दिया गया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शीशा द्वीप ‘चीनी क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा’ है।
अमरीका के फ्लोरिडा में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच समझ विकसित हुई थी, लेकिन दक्षिण चीन सागर पर दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है।