नई दिल्ली। अमरीकी महिला पर्यटक के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल मार्च में हुए गैंगरेप का मामला अब प्रकाश में आया है।
पुलिस होटल रिकॉर्ड्स की मदद से गाइड की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने उस ट्रेवल एजेंसी से भी संपर्क साधा है, जहां आरोपी गाइड काम किया करता था।
इस मामले के उजागर होने के बाद विदेश मंत्री सुषमा ने उपराज्यपाल से बात कर पुलिस से मामला दर्ज करने को कहा। इसके अलावा सुषमा ने अमरीका में भारतीय राजदूत से बात कर पीड़िता को आश्वासन देने को कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
सुषमा स्वराज ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मैंने मीडिया रिपोर्ट देखी कि इस साल मार्च में अमरीका की एक पर्यटक के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की और उन्हें कहा कि पुलिस को मामला दर्ज करना चाहिए और दोषियों को सजा दिलवानी चाहिए।
सुषमा ने कहा कि मैंने अमरीका में भारतीय राजदूत से पीड़िता से संपर्क करने और उन्हें न्याय का आश्वासन देने को कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पांच लोगों ने किया था रेप
उल्लेखनीय है कि अमरीकी मूल की एक महिला ने दिल्ली पुलिस को एक एनजीओ के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके साथ पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है। आरोपियों में उसका पर्यटक गाइड भी शामिल था।
यह घटना कनॉट प्लेस में एक पांच सितारा होटल की है। मार्च माह में वह होटल में ठहरी थी। पांच लोग पर्यटन और यात्रा संबंधी कुछ काम के बहाने कमरे में घुस आए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद महिला अमरीका वापस चली गई। वह डरी हुई थी, इसलिए उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया।
sex crime की और न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
https://www.sabguru.com/gas-delivery-boy-arrested-sexual-harassing-woman-kolkata/
https://www.sabguru.com/doctor-took-addictive-pill-rapes-assistant-azamgarh/
https://www.sabguru.com/woman-drugged-raped-two-jaipur/
https://www.sabguru.com/pune-3-students-raisoni-engineering-college-arrested-raping-1-st-year-student/