Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीका, कनाडा, मैक्सिको 2026 फीफा विश्वकप होड़ में - Sabguru News
Home Sports Football अमरीका, कनाडा, मैक्सिको 2026 फीफा विश्वकप होड़ में

अमरीका, कनाडा, मैक्सिको 2026 फीफा विश्वकप होड़ में

0
अमरीका, कनाडा, मैक्सिको 2026 फीफा विश्वकप होड़ में
USA, Canada, Mexico submit joint bid to host 2026 FIFA World Cup
USA, Canada, Mexico submit joint bid to host 2026 FIFA World Cup
USA, Canada, Mexico submit joint bid to host 2026 FIFA World Cup

मैनचेस्टर। अमरीका, कनाडा और मैक्सिको ने 2026 फीफा विश्वकप की मेजबानी हासिल करने के लिये अपना दावा ठोक दिया है और फिलहाल उत्तर अमरीका के फुटबाल के इन दीवाने देशों को होड़ में सबसे आगे माना जा रहा है।

फीफा के 2018 विश्वकप और 2022 विश्वकप की विवादित मेजबानी के बाद अब 2026 फुटबाल विश्वकप को उत्तर अमरीका में कराने की मांग जोर पकड़ रही है और ऐसे में अमरीका, कनाडा और मैक्सिको को पसंदीदा माना जा रहा है।

इससे पहले अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ ने निर्णय लिया था कि कोई भी देश जिसके महाद्वीपीय परिसंघ ने पिछले किसी टूर्नामेंट की मेजबानी की हो वह 2026 विश्वकप की मेजबानी में नहीं उतर सकता है।

गौरतलब है कि फीफा ने वर्ष 2010 में रूस को 2018 विश्वकप और कतर को 2022 विश्वकप की मेजबानी सौंपी थी। लेकिन वैश्विक संस्था के इस निर्णय की कड़ी आलोचना हुई थी और अब 2026 विश्वकप की मेजबानी के मामले में कोई भी यूरोपियन या एशियाई देश उत्तरी अमेरिका के देशों के सामने होड़ में खड़ा दिखाई नहीं दे रहा है।

अफ्रीका, दक्षिण अमरीका और ओसनिया जोन से भी कुछ देशों को मेजबानी की होड़ में दावेदार माना जा रहा था लेकिन फिलहाल कोई भी देश अमरीका, कनाडा और मैक्सिको के सामने होड़ में शामिल नहीं है। हालांकि अफ्रीकी परिसंघ से मोरक्को के उम्मीदवारी में शामिल होने की संभावना है।

फीफा जहां 2026 विश्वकप तक विश्वकप में टीमों की संख्या बढ़ाकर 48 तक करने के समर्थन में मतदान कर चुका है जिसमें लगभग 80 मैच आयोजित होंगे वहीं बोली प्रक्रिया में वह संयुक्त मेजबानी के विकल्प को भी तलाश कर रहा है।