Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अपने करियर की अंतिम 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहे बोल्ट - Sabguru News
Home Headlines अपने करियर की अंतिम 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहे बोल्ट

अपने करियर की अंतिम 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहे बोल्ट

0
अपने करियर की अंतिम 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहे बोल्ट
usain Bolt loses 100 meter final to justin gatlin at world championships
usain Bolt loses 100 meter final to justin gatlin at world championships
usain Bolt loses 100 meter final to justin gatlin at world championships

लंदन। विश्व के दिग्गज धावक जमैका के उसेन बोल्ट अपने करियर की अंतिम 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहे।

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शनिवार को अमरीका के जस्टिन गाटलिन ने बोल्ट को दोयम साबित करते हुए विश्व चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। अमरीका की ही क्रिस्टन कोलेमन ने दूसरा स्थान हासिल किया।

अब बोल्ट 12 अगस्त को अपने करियर की अंतिम 200 मीटर रेस में हिस्सा लेंगे, जो हमेशा से उनका पसंदीदा रहा है। बोल्ट के नाम 100 तथा 200 मीटर का विश्व रिकार्ड है।

अमरीका के 35 वर्षीय खिलाड़ी गाटलिन ने 9.92 सेकेंड में इस रेस को पूरा किया, वहीं 21 वर्षीय कोलेमन ने 9.94 सेकेंड और बोल्ट ने 9.95 सेकेंड में रेस को पूरा कर तीसरा स्थान हासिल किया।

रेस के बाद गाटलिने सम्मानपूर्वक बोल्ट के सामने नतमस्तक हुए। बोल्ट को 2013 के बाद पहली बार 100 मीटर रेस में हार मिली है। बोल्ट ने बीजिंग (2008), लंदन (2012) और रियो (2016) ओलम्पिक खेलों में 100, 200 और 4 गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण जीता है।

इसके अलावा वह तीन बार विश्व चैम्पियनशिप में 100 तथा 200 मीटर का स्वर्ण जीत चुके हैं। बोल्ट की गिनती सर्वकालिक महान एथलीटों में होती है।