नई दिल्ली। दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट से 2008 बीजिंग ओलंपिक में जीता गया स्वर्ण पदक छिन लिया गया है। जमैका ने 2008 में 4100 मी. रिले दौड़ में स्वर्ण जीता था।
बोल्ट की टीम के साथी नेस्टा कार्टर को डोपिंग का दोषी पाया गया है। इसी कारण बोल्ट के अलावा असाफा पॉवेल, माइकल फ्रेटर को पदक खोना पड़ा। कार्टर उन 32 खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पुन: परीक्षण में विफल रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने कहा कि कार्टर के शरीर में मिथाइलहेक्जेनामाइन नाम की प्रतिबंधित दवा पाई गई। 31 वर्षीय कार्टर 2012 लंदन ओलिंपिक में भी रिले रेस का स्वर्ण विजेता टीम में थे। जमैका से भी स्वर्ण छिनने के बाद इसे त्रिनिदाद व टोबेगो को दिया जाएगा।
बोल्ट 2008, 2012 और 2016 ओलिंपिक में 100 मी., 200 मी. और 4100 मी. रिले में स्वर्ण जीत चुके हैं। पिछले तीनों ओलिंपिक में उन्होंने तीन-तीन स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा है। इस तरह वो हैट्रिक की हैट्रिक लगा चुके थे, जो अब टूट गई।