Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Usain Bolt targets sprint sweep to close Olympic chapter
Home Headlines अपने आखिरी ओलंपिक में तीसरी बार क्लीन स्वीप करना चाहते हैं बोल्ट

अपने आखिरी ओलंपिक में तीसरी बार क्लीन स्वीप करना चाहते हैं बोल्ट

0
अपने आखिरी ओलंपिक में तीसरी बार क्लीन स्वीप करना चाहते हैं बोल्ट
Usain Bolt targets sprint sweep to close Olympic chapter
Usain Bolt targets sprint sweep to close Olympic chapter
Usain Bolt targets sprint sweep to close Olympic chapter

सिडनी। रियो का टिकट हासिल कर चुके दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट अपने आखिरी ओलंपिक खेलों में भी 100, 200 और चार गुणा 400 मीटर रिले रेसों का स्वर्ण पदक जीतकर तीसरी बार क्लीन स्वीप करना चाहते हैं।

अपने 30 वर्ष पूरे करने से एक दिन पहले बोल्ट 20 अगस्त को रियो ओलंपिक स्टेडियम में अपने नौंवे ओलंपिक फाइनल में उतरेंगे। चोट और अनफिट होने की आशंकाओं को दूर करते हुए बोल्ट ने साफ कर दिया है कि वह रियो में भी उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

दिलचस्प है कि अपने पहले बीजिंग ओलंपिक खेलों में भी बोल्ट ने 22वें जन्मदिन से पांच दिन पहले ही 100 मीटर रेस का स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 9.69 सेकंड का समय लेकर विश्वरिकार्ड बनाया था।

बोल्ट के उस प्रदर्शन के बाद जमैकन एथलीट ने पीछे मुडक़र नहीं देखा और पूरी दुनिया उनकी मुरीद बन गई। इसके बाद बोल्ट ने 11 विश्व खिताब जीतने के अलावा बीजिंग और 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में तीनों रेसों में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

वह वर्ष 2011 में डाएगु मे अपने एकमात्र बड़े खिताब से चूके थे जब उन्हें विश्व चैंपियनशिप के 100 मीटर फाइनल में गलत शुरूआत के कारण रेस से बाहर होना पड़ा था।

ओलंपिक खेलों का बड़ा चेहरा माने जाने वाले बोल्ट के रियो ओलंपिक में भी खेलने को लेकर आशंका उस समय गहरा गई थी जब वह हैमस्ट्रिंग चोट के कारण जमैकन ट्रायल से हट गए थे। हालांकि बोल्ट ने रियो का टिकट हासिल करने के साथ ही इन अटकलों को दूर कर दिया है।