लंदन। रियो ओलंपिक में इतिहास रचने वाले दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट द्वारा हस्ताक्षर युक्त जूता इंटरनेट नीलामी में 18,152 डॉलर में बिका। नीलामी करने वाली संस्था काटाविकी ने इसकी शुरुआती कीमत 8 हजार डॉलर रखी थी।
बोल्ट ने यह जूता 2015 विश्व चैम्पियनशिप (बीजिंग) के दौरान पहना था। इस जूते को पहनकर बोल्ट ने 100 मीटर रेस में अमेरिका के जस्टिन गाटलिन को पीछे छोड़ा था। इस जूते के साथ बोल्ट ने 200 तथा 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस का भी स्वर्ण जीता था।