Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चेहरे का निखार चाहिए तो आटे का ऐसे करे इस्तेमाल - Sabguru News
Home Latest news चेहरे का निखार चाहिए तो आटे का ऐसे करे इस्तेमाल

चेहरे का निखार चाहिए तो आटे का ऐसे करे इस्तेमाल

0
चेहरे का निखार चाहिए तो आटे का ऐसे करे इस्तेमाल
Increase your beauty from the face pack of bitter gourd

use flour for skin glow

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बढ़ती उम्र में महिलाये अपनी खूबसूरती को लेकर चिंतित हो जाती है। (VIDEO: विराट कोहली को दी पाकिस्तानियो ने गाली शमी हुए हावी)30 वर्ष से ऊपर की है तो आपको अभी से अपनी त्वचा की देखभाल करना शुरू कर देना चाहिए। ताकि आपके चेहरे पर झुर्रियां जल्दी न आएं। चेहरे की त्वचा को स्‍वस्‍थ बनाने के प्राकृतिक सामग्रियों से निर्मित फेसपैक को लगाना बहुत ही लाभप्रद रहता है। कई महिलाएं, चेहरे को साफ करने के लिए बेसन का उपयोग करती हैं, जो कि वाकई में काफी कारगर साबित होता है। लेकिन अगर बेसन ना हो तो आटे का फेसपैक भी बनाया जा सकता है।

आटे के फेसपैक का ये फायदा सबसे बड़ा है।(VIDEO: अफगानिस्तान में बम ब्लास्ट 30 की मौत कैमरे में हुआ रिकॉर्ड) अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा तैलीय है तो आप आटे से बने फेसपैक को अवश्य लगाएं। आटा, त्वचा में समाएं अतिरिक्त तेल को अवशोषित कर लेता है और त्वचा को तेलमुक्त बना देता है जिससे तेल की वजह से होने वाले दाने आदि नहीं निकलते हैं।

ऐसे बनाये आटे से फेसपैक :-

आवश्यक सामग्री– • 4 बड़े चम्मच आटा • 3 बड़ा चम्मच दूध • 2 चम्मच गुलाबजल • 2 चम्मच कच्चा शहद तैयार करने और लगाने की विधि: सबसे पहले एक पैन में दूध लें और इसे गर्म कर लें। बाद में इसमें गुलाब जल और शहद मिलाकर अच्छे‍ से फेंट लें।(VIDEO: शराब की कीमत देखिये इटावा में एक करोड़ की शराब पकड़ी) गैस को बंद कर दें। इसके बाद, आटे को थोड़ा-थोड़ा करके मिलाएं और सही से मिक्स करते रहें। गाढ़ा सा लेप तैयार होने पर इसे ठंडा कर लें और चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। आपको अपने चेहरे पर फर्क साफ नज़र आएगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE