Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
GULABJAL KE FAYDE | गुलाब जल बालों को भी बनाएगा मजबूत
Home Latest news गुलाब जल ना केवल त्वचा को निखारेगा बल्कि बालों को भी बनाएगा मजबूत

गुलाब जल ना केवल त्वचा को निखारेगा बल्कि बालों को भी बनाएगा मजबूत

0
गुलाब जल ना केवल त्वचा को निखारेगा बल्कि बालों को भी बनाएगा मजबूत
USE GULABJAL FOR BETTER HAIR AND SKIN

USE GULABJAL FOR BETTER HAIR AND SKIN

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

गर्मियां आते ही त्वचा काली पड़ने लगती हैं वही चेहरे पर आयल आने लगता हैं ऐसे में अगर आपको फ्रेश बने रहना हैं तो रोजाना गुलाबजल से अपने चेहरे को धोये। गर्मियों में गुलाबजल बहुत कारगर साबित होता हैं गुलाबजल नया केवल त्वचा बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं|

वैसे अब तक लोग इसके आंखों और त्वचा के फायदों के बारे में ही पता था।(VIDEO: ऐसे ट्रक नहीं देखें होंगे आपने जाने क्या है ख़ास) लेकिन इसके अनगिनत गुणों में ये बालों के लिए भी कारगर है। गुलाबजल को गुलाब के फूल की पंखुडियों से बनाया जाता है।

आपको इन पंखुडियों को पानी में तब तक उबालना हैं जब तक पंखुडियां अपनी रंगत ना छोड दें।(VIDEO: सिगरेट के कारण सनी लियॉन के साथ नहीं बना पाया सुहागरात) इसका सिर्फ जल ही नहीं बनता है बल्कि इसका तेल भी मार्केट में मौजूद है।

इसके लिए आपको 2 चम्मच उड़द की दाल को गुलाबजल में रात भर भिगोना हैं।(VIDEO: ट्रैन पर चढ़ कर ले रहा था सेल्फी लड़के को पड़ा महँगा) सुबह उसे पीसकर उसका पेस्ट बना लें। अब इसे गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स से बचने के लिए खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लेवेें। अब इस रस में गुलाबजल की 2से4 बूंदें मिलाकर फ्रिज में रख दें और रात को सोने से पहले उसे आंखों की पलकों के ऊपर रखें।

इससे डार्क सर्कल्स तो दूर हो ही जाते हैं और आपकी थकी हुई आंखों को भी बेहद आराम मिलता है।(GALLERY: मिलिए दुनिया की 10 सबसे सुन्दर महिलाओं से) इस तरीके को आप घर पर आराम से आजमा सकते हैं। इन घरेलु उपयों से आप अपनी सुन्दरता को बढ़ा सकते हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE