Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेहंदी के इस्तेमाल से आएंगी बेजान बालो में जान - Sabguru News
Home Health मेहंदी के इस्तेमाल से आएंगी बेजान बालो में जान

मेहंदी के इस्तेमाल से आएंगी बेजान बालो में जान

0
मेहंदी के इस्तेमाल से आएंगी बेजान बालो में जान

बालों में मेंहदी लगना बहुत पूराना और कारगार टीप है, जिसकी वजह से बालों में नई जान आ जाती है। लेकिन आज भी इससे और इसके लगाने के तरीको से मिथ्य जुड़ें है।

VIDEO: गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार में घूमी देखिये उसके बाद क्या हुआ

इसके प्रयोग से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं। नो साइड इफेक्ट की गारंटी के साथ इसका प्रयोग बालों को देता है नई जान। तो आइए आज हम जानते है कि मेंहदी कैसे बालों कि लगभग हर समस्या का हल है। साथ कि इसे कैसे बालों में लगाएं, कि बेहजान बालों में एक बार फिर से जान लौट आए।

VIDEO: लम्बे होने का सबसे बेहतरीन तरीका

डैंड्रफ होगा दूर

बालों के लिए आप तरह-तरह के शैंपू यूज करती हैं और डॉक्टर की सलाह पर दवाएं भी लेती हैं। मेंहदी आजमाएं, यह डैंड्रफ से निजात दिलाने में कारगर है। थोड़े मेथी के दानों को पानी में रातभर भिगोएं और मिक्सी में पीस लें। बर्तन में दो-तीन चम्मच सरसों के तेल में थोड़ी मेंहदी पत्ती डालकर आधा गिलास पानी में उबाल लें। इसे ठंडा कर इसमें मेथी का पेस्ट मिलाएं और बालों में लगाएं। महीने में दो से तीन बार लगाने से डैंड्रफ चला जाएगा।

VIDEO: सपना चौधरी को होटल रेड में पकड़ा देखिये सच

खिल उठेंगे बाल

बालों को हेल्दी बनाने में मेंहदी की अहम भूमिका है। महीने में मस्सके दो या तीन बार प्रयोग से डैमेज बाल ठीक होने लगते हैं और बालों का गिरना बंद हो जाता है। आंवले के पानी के साथ मेंहदी का प्रयोग बालों को सिल्की और काला बनाता है। साथ ही मेंहदी बेटर कंडीशनर भी है, यह बालों में प्रोटेक्टिव लेयर बनाती है जिससे बाल पॉल्यूशन के शिकार होने से बचते हैं। इससे न सिर्फ बाल थिक होते हैं, बल्कि नेचुरल शाइन वाले भी हो जाते हैं।

VIDEO: फिर हेरा फेरी का ट्रेलर हुआ RELEASED

ऐसे लगाएं मेंहदी

मेंहदी के फायदे तभी मिलते हैं जब आप इसे ठीक से लगाती हैं। मेंहदी लगाने के लिए गर्म पानी में दो चम्मच आंवला पाउडर, एक चम्मच ब्लैक टी और दो लौंग मिलाएं। इसके बाद इसमें आवश्यकतानुसार मेंहदी मिला लें। इसका लेप बालों की जड़ों तक लगाएं। कोशिश करें कि रात में इसे लगाने के बजाए दिन में लगाएं।

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE