Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हवाई जहाज में यात्री नहीं ले जा सकेंगे सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 – Sabguru News
Home Breaking हवाई जहाज में यात्री नहीं ले जा सकेंगे सैमसंग गैलेक्सी नोट-7

हवाई जहाज में यात्री नहीं ले जा सकेंगे सैमसंग गैलेक्सी नोट-7

0
हवाई जहाज में यात्री नहीं ले जा सकेंगे सैमसंग गैलेक्सी नोट-7
use of Samsung Galaxy Note7 banned from flights due to its battery issue s
use of Samsung Galaxy Note7 banned from flights due to its battery issue s
use of Samsung Galaxy Note7 banned from flights due to its battery issue s

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को उड़ान के वक्त ‘सैमसंग गैलेक्सी नोट-7’ मोबाइल के इस्तेमाल और रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मंत्रालय ने वायु सेवाओं और यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ान के दौरान मोबाइल को ना तो चार्ज करें और ना तो उसे ऑन करें।

यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है, क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 की बैटरी फटने की दुनियाभर में कई घटनाएं हुई हैं। यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे इस मोबाइल को अपने सामान के साथ भी ना ले जाएं।