Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
त्वचा पर लगाए यह तेल और फिर देखे कमाल - Sabguru News
Home Latest news त्वचा पर लगाए यह तेल और फिर देखे कमाल

त्वचा पर लगाए यह तेल और फिर देखे कमाल

0
त्वचा पर लगाए यह तेल और फिर देखे कमाल
use this oil for better skin

use this oil for better skin

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बहुत से ऐसे तेल है(जैकलिन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमाटिक मूवमेंट) जिनके इस्तेमाल से त्वचा को चमकदार और खूबसूरत बनाया जा सकता है। जोजोबा और कैंलेंडुला के सत्व वाले तेल आपकी त्वचा पर न केवल चमत्कारी असर दिखाते हैं बल्कि इसे कई समस्याओं से निजात भी दिलाते हैं।

जोजोबा तेल त्वचा को ज्यादा तेलीय और रूखा होने से बचाता है।(पुरुष करे शर्म, महिलाओं ने ख़ुद खोद डाले 180 कुएं) जीवाणु रोधी गुण होने के कारण यह त्वचा की जलन और खुजली को भी दूर करता है। यह त्वचा में नमी बरकरार रखता है, जिससे खुजली और रूखापन नहीं होता। यह एक्जिमा को रोकने में मददगार साबित होता है।

कैलेंडुला का तेल त्वचा पर प्रभावी रूप से असर कर इसे स्वस्थ रखता है।(VIDEO: बिपाशा बासु का ब्रा में हॉट वर्कआउट वीडियो) यह त्वचा में चमक भी लाता है। यह आंखों की रोशनी बढ़ता है और सूजन भी कम करता है।

लैवेंडर का तेल सुकून पहुंचाने के साथ ही बढिय़ा नींद लाने में कारगर होता है। यह जीवाणुरोधी गुणों वाला होने के कारण बालों से संबंधित कई समस्याओं से निजात दिलाता है।(VIDEO: मुकेश अंबानी का घर हुआ आग मे तब्दील) यह रूसी को खत्म कर बालों का झडऩा रोकता है।

यूकेलिप्टस (नीलगिरी) का तेल आपको बीमार कर देने वाले सूक्ष्म-जीवाणुओं और शरीर से हानिकारक पदार्थो को हटाने में कारगर है।(VIDEO: लड़की ने बिना शर्म ऐसा हॉट डांस किया सबके सामने) यूकेलिप्टस का तेल अस्थमा, ब्रोकाइट्स, निमोनिया, तपेदिक जैसी बीमारियों के इलाज में भी प्रभावकारी असर दिखाता है। यूकेलिप्टस के तेल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, इसलिए यह जल जाने, कट जाने, घाव, खरोंच होने पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तथ्य : इन तेलों को किसी भी पतले तेल में मिलाकर ही प्रयोग करें, क्योंकि विशुद्ध रूप में इन तेलों का इस्तेमाल करने से त्वचा पर लालिमा पडऩे या जलन होने की आशंका रहती है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE