उदयपुर। उदयपुर में गणेश नगर पहाड़ा स्थित कालका माता मंदिर में रविवार को डोल एवं जल महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को लाइट एवं फूलों से सजा माता जी का भव्य शृंगार किया गया।
फूल एवं पत्तियों का भव्य झूला बना उसमें लड्डू गोपाल को विराजित किया जिसे भक्तों ने झूला देकर झुलाया।
मंदिर परिसर में ही जल महोत्सव की झांकी भी बनाई गई। भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
देर रात्रि तक दर्शन करने वाले भक्तों की भीड़ रही। शाम को माताजी की महाआरती की गई।