इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 16448 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 40 दिन में पूरी होगी। अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन 30 जून से लिया जाना है।
इसकी अंतिम तिथि 11 जुलाई की शाम पांच बजे तक होगी। ई-चालान फार्म से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। चालान भरते समय आवेदन पत्र 15 जुलाई की शाम पांच बजे तक पूरा होना है।
शासन के सचिव बेसिक शिक्षा परिषद अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस भर्ती के लिए जो शासनादेश जारी किया गया हैै उसके तहत भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक/प्रशिक्षण अर्हता शासनादेश जारी होने की तिथि 16 जून 2016 को पूर्ण होनी चाहिए। इसके बाद योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया मेें शामिल नहीं हो सकेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि इस भर्ती में द्विवार्षिक बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, द्विवर्षीय उर्दू प्रवीणता बीटीसी प्रशिक्षण, डीएड विशेष शिक्षा, चार वर्षीय बीएलएड पास किये हो एवं उत्तर प्रदेश सरकार अथवा भारत सरकार द्वारा आयोजित कक्षा एक से पांच हेतु अध्यापक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हो।
इस भर्ती प्रक्रिया में हापुड़, बागपत और जालौन के अभ्यर्थी दूसरे जिले में प्रथम वरीयता आवेदन करेंगे। उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि भर्ती के दौरान जो भी अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी के लिए आवेदन करते हुए पकड़ा जायेगा उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।