Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
uttar pradesh : 8 dead on spot as ambulance rams into parked truck in Sant Kabir Nagar
Home India City News संतकबीरनगर : खड़े ट्रक में घुसी एम्बुलेंस, आठ लोगों की मौत

संतकबीरनगर : खड़े ट्रक में घुसी एम्बुलेंस, आठ लोगों की मौत

0
संतकबीरनगर : खड़े ट्रक में घुसी एम्बुलेंस, आठ लोगों की मौत
uttar pradesh : 8 dead on spot as ambulance rams into parked truck in Sant Kabir Nagar
uttar pradesh : 8 dead on spot as ambulance rams into parked truck in Sant Kabir Nagar
uttar pradesh : 8 dead on spot as ambulance rams into parked truck in Sant Kabir Nagar

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों के साथ एम्बुलेंस चालक और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक्सीडेंट इतना भीषण था कि एम्बुलेंस दो भाग में बट गई और आगे का हिस्सा ट्रक में समा गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच शुरू कर दी। यह घटना सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के नेशनल हाइवे की है। जिस तरह एम्बुलेंस भिड़ी है, उससे यह पता चल रहा है कि वह काफी स्पीड में थी जिसके बाद हाइवें पर यह बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है।

थाना प्रभारी के अनुसार देवरिया जिले के भाटपाररानी उपनगर के मालवीय रोड निवासी अद्या प्रसाद के बेटे रामचन्द्र बरनवाल को 10 दिन पहले ब्रेन हेमरेज हो गया था। परिजन उनका इलाज गांव के ही श्री गुरु गोरखनाथ धर्मार्थ चिकित्सालय गोरखपुर में करा रहे थे।

सोमवार की रात्रि उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और डाक्टरों ने उन्हें संजय गांधी (पीजीआई) लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह अस्पताल की एम्बुंलेस उन्हें लखनऊ ले जाया जा रहा था। एम्बुलेंस संतकबीरनगर के चुरेब गांव नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी।

मार्ग दुर्घटना में रामचन्द्र बरनवाल, उनके भाई मनोज, सुशील, बेटी श्वेता, दामाद कमल एवम् मामा, खलासी समेत चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों के बीच फंसे शवों को बाहर निकाल पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं घायल एक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मार्ग दुर्घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो सभी रिश्तेदार और पड़ोसियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दर्दनाक हादसा देख रोना-पीटना मच गया। साथ ही घटना के बाद पूरे भाटपाररानी उपनगर में शोक छा गया है।