Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती बोलीं 300 सीटें जीतेंगे - Sabguru News
Home Headlines लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती बोलीं 300 सीटें जीतेंगे

लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती बोलीं 300 सीटें जीतेंगे

0
लखनऊ में वोट डालने के बाद मायावती बोलीं 300 सीटें जीतेंगे
uttar pradesh assembly election : mayawati casts vote, says BSP will get 300 plus seats
uttar pradesh assembly election : mayawati casts vote, says BSP will get 300 plus seats
uttar pradesh assembly election : mayawati casts vote, says BSP will get 300 plus seats

लखनऊ। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने राजधानी लखनऊ में बूथ नम्बर 251 पर वोट डाला।

इसके बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में मायावती ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि वह पोलिंग बूथों पर जाकर अपना वोट जरूर डालें। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में बहुजन समाज पार्टी को जनता समर्थन मिला है और तीसरे चरण में भी वोट के मामले में हम सबसे आगे चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बसपा अकेले दम पर बहुमत की सरकार बनाएगी और 300 के करीब सीटें जीत रही है। बसपा मुखिया ने कहा कि मैं यह बात समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की तरह हवा-हवाई नहीं कह रही हूं।

उन्होंने कहा मुझे सुनने के लिए भीड़ उमड़ रही है और यूपी की जनता बदलाव चाहती है। मायावती ने कहा कि सपा के गुण्डाराज से जनता तंग आ चुकी है और वह अमनचैन तथा शान्तिपूर्ण वातावरण चाहती है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह जनता ने भाजपा के पौने तीन साल का केन्द्र का कार्यकाल देख लिया है। केन्द्र सरकार अपने चुनावी वादे का एक चौथाई भी पूरा नहीं कर पाई है।

भाजपा को जनता आजमा चुकी है और वह उसे दोबारा नहीं देखना चाहती, इसलिए जनता ने बसपा के लिए मन बना लिया है।