Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यूपी चुनाव : छठे चरण में 160 उम्मीदवार करोड़पति - Sabguru News
Home Breaking यूपी चुनाव : छठे चरण में 160 उम्मीदवार करोड़पति

यूपी चुनाव : छठे चरण में 160 उम्मीदवार करोड़पति

0
यूपी चुनाव : छठे चरण में 160 उम्मीदवार करोड़पति
uttar pradesh assembly elections 2017 : 160 crorepatis candidate in 6th phase
uttar pradesh assembly elections 2017 : 160 crorepatis candidate in 6th phase
uttar pradesh assembly elections 2017 : 160 crorepatis candidate in 6th phase

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 160 उम्मीदवार करोड़पति हैं। यह उम्मीदवारों की कुल संख्या का 25 फीसदी है। इनमें से प्रति प्रत्याशी औसत संपत्ति 1.59 करोड़ रूपए है। इस चरण में सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के हैं।

वहीं छठे चरण में सबसे धनी उम्मीदवाद बहुजन समाज पार्टी के हैं। इनमें आज़मगढ़ की मुबारकपुर सीट से बीएसपी प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू की कुल संपत्ति 118 करोड़ रूपए से अधिक है।

दूसरे नंबर पर गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से बीएसपी प्रत्याशी विनय शंकर हैं। जिनकी सम्पत्ति 67 करोड़ रूपए की है। तीसरे नंबर पर बीएसपी के ही टिकट पर महराजगंज की नौतनवा सीट से चुनाव लड़ रहे ऐजाज अहमद की सम्पत्ति 52 करोड़ रूपए की है।

छठे चरण का मतदान चार मार्च को होगा। एडीआर ने छठे चरण में पूर्वांचल के सात जिलों की 49 विधानसभा सीटों पर लड़ रहे 635 प्रत्याशियों के शपथ पत्रों का विशलेषण करने के बाद यह रिपोर्ट जारी की है।

रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के 45 में से 33 (73) फीसदी, बसपा के 49 में से 35 (71) फीसदी, सपा के 40 में से 28 (70) फीसदी , कांग्रेस के 10 में से 6 (60 ) फीसदी और रालोद के 36 में 8 (22) फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं।

कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 1.84 करोड़, भाजपा के 45 उम्मीदवारों की 3.25 करोड़, बसपा के 49 उम्मीदवारों की 8.98 करोड़, सपा के 40 उम्मीदवारों की 3.13 करोड़ और रालोद के 36 प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 89.54 करोड़ रूपए है। इसके साथ ही 175 निर्दलीय उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 68.49 करोड़ रूपए है।

ये हैं टॉप टेन करोड़पति

उम्मीदवार पार्टी विस क्षेत्र जिला सम्पत्ति

शाह आलम बीएसपी मुबारकपुर आज़मगढ 1.18
विनय शंकर बीएसपी चिल्लूपार गोरखपुर 67.66
ऐजाज अहमद बीएसपी नौथनवा महराजगंज 52.30
उमाशंकर बीएसपी रसड़ा बलिया 40.19
ब्रम्हा शंकर सपा कुशीनगर कुशीनगर 26.63
अनीता जायसवाल निर्दलीय पिरराईच गोरखपुर 24.15
मुख्तार अंसारी बीएसपी मऊ मऊ 21.88
कमलेश शुक्ला भाजपा रामपुर कारखाना देवरिया 20.67
दुर्गा प्रसाद सपा आज़मगढ़ आज़मगढ़ 17.90
ईश्वर चन्द्र (निर्बल इंडियन चौरी-चौरा गोरखपुर 16.39 शोषित हमारा आम दल)