गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को गोरखपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में विपक्षियों पर निशाना साधने के साथ ही समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।
उन्होंने कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा करने वालों ने अब दूसरा रास्ता पकड़ कर लिया है। कहा कि ‘मेक-इन-इण्डिया’ तभी होगा, जब ‘मेक-इन-यूपी’ होगा, उप्र के वगैर यह संभव नहीं है। गोरखपुर में उन्होंने 100 किलोवाट सोलरप्लांट का उद्घाटन किया।
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कठिन होती है। अगर पूरी दुनिया के मुकाबले देखा जाए तो हमारे देश के कॉलेज इसमें पिछड़े हुए हैं।
अखिलेश ने वर्चुअल क्लास का उद्घाटन किया साथ ही 27 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने कहा कि इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी और कॉलेज को बेहतर बनाया जाएगा।
अखलिेश ने कहा कि सपा ने बैलेंस बनाने का काम किया है। कहा कि आर्थिक विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर हर विभाग में सपा ने काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी विकास में अन्य राज्यों से आगे निकल रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा समेत सभी पार्टियों को कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत का अहसास करा दिया।
उन्होंने सपा के अंग्रेजी विरोधी होने पर सफाई देते हुए कहा कि सपा को कम्यूटर और अंग्रेजी का विरोधी माना जाता था जबकि सपा सरकार ने ही सबसे ज्यादा लैपटॉप बांटे। सपा ने 15 लाख से ज्यादा लैपटॉप बांटे।
अखिलेश ने कहा कि बसपा सरकार में एम्स नहीं बन सका वहीं सपा सरकार ने एम्स के लिए रायबरेली में जमीन दी लेकिन सरकार कह रही है कि जमीन अच्छी नहीं है। कहा कि जल्द ही राजधानी में मेट्रो दौड़ेगी, मैं चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मेट्रो दौड़े। इसके लिए तेज गति से कार्य शुरु है।
उन्होंने नाम न लेते हुए नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन लाने वालों ने भी दूसरा रास्ता पकड़ लिया है। धर्म के बारे में सबको नहीं पता होता। जो धर्म के बारे में जानता है वह लड़ता नहीं है।