लखनऊ। विधानसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण के तहत बुधवार को 07 जनपदों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया। इस चरण में कुल 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
सबसे ज्यादा 61.13 प्रतिशत मतदान चन्दौली जिले में तथा सबसे कम 58.30 प्रतिशत भदोही जिले में हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि गाजीपुर जनपद की जखनिया में 60 प्रतिशत, सैदपुर में 59.50 प्रतिशत, गाजीपुर में 62 प्रतिशत, जंगीपुर में 60.30 प्रतिशत, जहूराबाद में 59 प्रतिशत, मोहम्मदाबाद में 61 प्रतिशत और जमानिया में 56 प्रतिशत को मिलाकर कुल 59.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
वाराणसी जनपद की पिंडरा में 58 प्रतिशत, अजगरा में 60 प्रतिशत, शिवपुर में 63 प्रतिशत, रोहनिया में 61.70 प्रतिशत, वाराणसी नॉर्थ में 59.87 प्रतिशत, वाराणसी साउथ में 65 प्रतिशत, वाराणसी कैंट में 60 प्रतिशत और सेवापुरी में 60 प्रतिशत को मिलाकर कुल 60.95 प्रतिशत मतदान हुआ।
चंदौली जनपद की मुगलसराय में 61 प्रतिशत, सकलडीहा में 61 प्रतिशत, सैयदराजा में 60.78 प्रतिशत और चकिया में 61.72 प्रतिशत को मिलाकर कुल 61.13 प्रतिशत मतदान हुआ। मिर्जापुर जनपद की छानबे में 62 प्रतिशत, मिर्जापुर में 59 प्रतिशत, मझावन में 59 प्रतिशत, चुनार में 62 प्रतिशत और मरिहन में 62 प्रतिशत को मिलाकर कुल 60.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
भदोही जनपद की भदोही में 59 प्रतिशत, ज्ञानपुर में 57.60 प्रतिशत और औराई में 58.31 प्रतिशत को मिलाकर कुल 58.30 प्रतिशत मतदान हुआ। सोनभद्र जनपद की घोरावल में 62 प्रतिशत, रॉबर्ट्सगंज में 58 प्रतिशत, ओबरा में 62 प्रतिशत और दुद्धी में 62 प्रतिशत को मिलाकर कुल 61 प्रतिशत मतदान हुआ।
जौनपुर जनपद की बदलापुर में 61 प्रतिशत, शाहगंज में 61.06 प्रतिशत, जौनपुर में 58 प्रतिशत, मलहनी में 60 प्रतिशत, मुंगरा बादशाहपुर में 57.50 प्रतिशत, मछलीशहर में 56 प्रतिशत, मड़ियाहू में 58 प्रतिशत, जफराबाद में 58 प्रतिशत और केराकत में 59 प्रतिशत को मिलाकर कुल 58.73 प्रतिशत मतदान हुआ।