देवरिया। बेकाबू कार ने उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के गौरी बाजार थानाक्षेत्र में पननहां गांव में कोहराम मचा दिया। वही कार ने नौं लोगों की जान ले ली। हादसे में एक गाय भी मारी गई, जिसके पेट में बच्चा था। कार में शराब की बोतलें मिली और पुलिस ने गाड़ी में सवार दो लागों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे ग्राम पननहा थाना गौरीबाजार के धोबी टोला निवासी भगवान खरवार के घर धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात नाच-गाने का कार्यक्रम चल रहा था। ग्रामवासी तथा राहगीर भगवान खरवार के घर के सामने सड़क के किनारे बैठ कर नाच देख रहे थे।
उसी दौरान रूद्रपुर की तरफ से मारूति अर्टिगा गाड़ी नम्बर यूपी 53 बीवाई-8017 का चालक गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाता हुआ गौरीबाजार के तरफ जाते समय भगवान खरवार के घर के पास ही साईकिल सवार दो लोगों को रौंदता हुआ सामने सड़के के किनारे बैठ कर नाच देख रहे ग्राम वासियों को रौंदता हुआ समीप ही जानवर के नाद पर जाकर गाड़ी रूकने पर भाग गया।
इस दुर्घटना में पारस कन्नौजिया (65 वर्ष) पुत्र नथई, दिनेश(35 वर्ष)पुत्र विधरिया , विभूति(60 वर्ष) पत्नी बुनेला, सुशीला(45 वर्ष) पत्नी कतवारू, निवासी ग्राम पननहा, सोहन कानू (56 वर्ष) पुत्र सुखलाल, ग्राम मदैना, छेदी (42 वर्ष) पुत्र मिठाई, निवासी ग्राम सांडा, थाना गौरीबाजार, को घायला अवस्था में आसपास के लोगों ने जिला चिकित्सालय देवरिया में ले आए जहां इनकी मृत्यु हो गई। जिनके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अतःपरीक्षण के लिए भेज दिया।
वही गम्भीर रूप से घायल छळ व्यक्तियेां क्रमशः ऋषि कुमार मौर्य(30 वर्ष)पुत्र रामनिहोर , सोनू मौर्य(18 वर्ष), शोभनाथ (09 वर्ष), सावित्री (35 वर्ष), अखिलेश(18 वर्ष) व चन्द्रभान (55 वर्ष)पुत्र रामनाथ, निवासीगण ग्राम पननहा, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया को चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखकर जिला चिकित्सालय से मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
जिनमें चन्द्र भान तथा उक्त दुर्घटना में शेष घायल अनिरूद्ध, रामलखन, सूर्यभान, भगवान वैद्य, ओमप्रकाश प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरीबाजार व सदर अस्पताल देवरिया में ईलाज चल रहा है। जहां मगलवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज में चन्द्रभान (55 वर्ष)पुत्र रामनाथ, निवासीगण ग्राम पननहा, थाना गौरीबाजार, ऋषि कुमार मौर्य(30 वर्ष)पुत्र रामनिहोर की मौंत हो गई। वही सावित्री (35 वर्ष) की हालत नाजूक बताई जा रही है।
पुलिस ने दुर्घटना के सम्बन्ध में थाना गौरीबाजार देवरिया में मातवर पुत्र सतिराम, निवासी पननहा की लिखित सूचना पर मुअसं 193/16 धारा 279/337/338/304ए/427 भादवि का अभियेाग बनाम मारूति अर्टिका गाड़ी नम्बर यूपी 53 बीवाई-8017 के चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। उक्त मारूति अर्टिगा गाड़ी में बैठे 2 व्यक्तियों से वाहन चालक के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसके गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
पोस्टमार्टम पर रही भाडी भीड़
दुर्घटना में मारे गए लोगों के अतःपरीक्षण मंगलवार की सुबह से शुरू हो गया जिस कारण पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भारी भीड़ रही वही पुलिस भी सुरक्षा के लिए तैनात रही।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, भाजपा के पूर्व मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, सपा नेता विजय प्रताप यादव ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वही प्रभारी कोतवाली गोपाल त्रिपाठी पूरे दल बल के साथ पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहे।
मौत का ताडव देख दंग रह गए ग्रामीण
जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में बीते रात को सडक पर शराब के नशे में कुछ लोग चार पहिया वाहन चला रहे थे कि अचानक एक समारोह में चार पहिया वाहन लेकर उस भीड में घुस गए जहाॅं पर कई लोग चोटिल हो गए और कई मौत के काल में समा गए।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पनहना में रामदास के घर मनोती थी जहां उस मनोती के पूरा होने पर हर्षोउल्लास के साथ देर रात को नाच रखा गया था जहां पर गांव ज्वार के लोग इकठा हूए थे तभी गौरीबाजार रूद्वपुर के तरफ से तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन जहाॅं पर देर रात समारोह में इक्ठा भीड के उपर कहर बनकर टूट पडी चारों ओर खुशी के जगह गम में तबदील हो गई ओर चीख पुकार की आवाज आने लगी। कोई दर्द के मारे कहरा रहा था तो कोई अपने को मरता देख सुध बुध गंवा बेठा था।
किसी के आवाज नहीं निकल रही थी तो किसी की सांसे रूक रूक कर चल रही थी। कोई अपने दर्द को देख रहा था तो कोई किसी का दर्द कम करने काम कर रहा था कि अचानक क्या हो गया समझ से पूरा मामला परे था कितनो को चोट लगी अपने कहां और क्या हुआ सब सवाल बन कर उत्तर खेाज रहे थे?