बहराइच। उत्तर प्रदेश में पहली बार मोबाइल से सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अखिलेश सरकार तीखा हमला करते हुए कहा कि यूपी का हर व्यक्ति गुण्डागर्दी से परेशान है।
अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि यूपी गुण्डाराज में परिवर्तित हो गया है, हर व्यक्ति गुण्डागर्दी से परेशान है। कहीं-कहीं तो पुलिसवाले गुंडों का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि गुण्डागर्दी के संरक्षकों को खत्म करना पड़ेगा।
यूपी की कानून व्यवस्था को खराब बताते हुए कहा कि यहां का हर नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भाजपा ही विकल्प है। मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा रैली को रामलीला ग्राउण्ड में उमड़े जनसैलाब को मोबाइल फोन से सम्बोधित किया।
जब विजिविलिटी कम होने के कारण उनका हेलीकाॅप्टर लैंड नहीं कर सका तो उन्होंने हेलीकाॅप्टर के अन्दर से ही प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के मोबाइल फोन से लोगों को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस की भाषा एक जैसी है। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और विपक्षी दल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का विरोध कर रहे है।
मोदी ने कहा कि जिन्हें जनता ने नकार दिया, वह ज्यादा ही बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि हम कहते हैं कि आओ विस्तार से चर्चा करें, लेकिन वे सभी विरोधी दल नोटबंदी पर एकजुट हो गए हैं। संसद में चर्चा के लिए अवरोध पैदा कर रहे है।
भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए मोदी ने मोबाईल फोन को अपना बैंक बनाने का आह्वान किया। हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है और सभी विपक्षी दल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का विरोध कर रहे हैं। संसद को नहीं चलने दिया जा रहा है।
यह सरकार गरीबों की और गरीबों के लिए है। नोटबंदी को सही ठहराते हुए मोदी ने कहा कि बड़े-बड़े लोग रोज पकड़े जा रहे हैं। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ये सभी दो-चार माह के अन्दर कानूनी शिकंजे में होंगे। हमारी सरकार में बेईमानों का खैर नहीं है।
इसके पूर्व बहराइच न पहुंचने पर मोदी ने कहा कि घना कोहरा होने के कारण मैं चाहकर भी नहीं पहुंच पा रहा हूं। हेलिकाॅप्टर नहीं पहुंचा, लेकिन मैं मोबाइल फोन से आपके पास पहुंच गया हूं। खराब मौसम के कारण मैं आपसभी का दर्शन नहीं कर पाया।
बहाराइच से मेरा काफी आत्मीय जुड़ाव रहा है। उल्लेखनीय है कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में प्रधामंत्री मोदी का यह पांचवा दौरा था, इसके पहले वे गाजीपुर, कुशीनगर, आगरा और मुरादाबाद में रैली को सम्बोधित कर चुके हैं।