नई दिल्ली। देश के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को बेताब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरूवार को स्पष्ट कर दिया है कि अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के दौरान अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा उसके शीर्ष एजेंडा होगा।
केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु तथा मझौले उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने गुरूवार को कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर होनी चाहिए। इससे पहले हम अन्य मुद्दों पर बात नहीं कर सकते।
भाजपा उत्तर प्रदेश चुनाव में विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी, क्योंकि प्रदेश की जनता अब परिवारवाद और भ्रष्टाचार से परेशान हो गई है।
मिश्र ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दे हमेशा से ही प्राथमिकता में शीर्ष पर रहा है और यह हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस संबंध में हमारी बहुत ही स्पष्ट नीति है। यह अदालत के आदेश और आम सहमति बनाने पर निर्भर करता है।
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इससे पहले विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव में 403 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी और राज्य में ‘राम राज्य की स्थापना ” करेगी।