Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
uttar pradesh : Shoe thrown at Rahul Gandhi during the road show in Sitapur
Home Breaking सीतापुर में रोड शो के दौरान राहुल गांधी पर फेंका जूता

सीतापुर में रोड शो के दौरान राहुल गांधी पर फेंका जूता

0
सीतापुर में रोड शो के दौरान राहुल गांधी पर फेंका जूता
uttar pradesh : Shoe thrown at Rahul Gandhi during the road show in Sitapur
uttar pradesh : Shoe thrown at Rahul Gandhi during the road show in Sitapur
uttar pradesh : Shoe thrown at Rahul Gandhi during the road show in Sitapur

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को नए सिरे से खड़ा करने के लिए देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी को सीतापुर में विरोध झेलना पड़ा।

सीतापुर में रोड शो के दौरान ट्रांसपोर्ट चौराहे पर जूता फेंकने वाले कथित पत्रकार हरिओम मिश्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अभी भी हरिओम मिश्र पुलिस हिरासत में हैं।

रोड शो के दौरान उनकी बस पर एक व्यक्ति ने जूता उछाल दिया। पुलिस ने तत्परता बरती और उसको हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद भी राहुल गांधी ने अपना रोड शो जारी रखा।

राहुल गांधी ने इस जूता कांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जूता मुझे नहीं लगा। आरएसएस व भाजपा जितना जूता फेंके, मैं डरने वाला नही हूं। प्यार और भाईचारा मेरे साथ है। उनकी नफरत उनके साथ है।

राहुल ने लोगों से प्रश्न पूछने के साथ भाजपा पर साधा निशाना। उन्होंने पूछा कि बैंक में आया क्या 15 लाख रुपए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को झूठा आश्वासन देकर सरकार बनाई है। मोदी ने देश के दो करोड़ युवाओं से रोजगार का वादा किया, लेकिन ढाई साल में एक भी युवा को फूटी पाई नहीं दी।

uttar pradesh : youth arrested who thrown shoe at Rahul Gandhi in Sitapur
uttar pradesh : youth arrested who thrown shoe at Rahul Gandhi in Sitapur

मौका मिलता तो दूसरा जूता भी फेंकता

राहुल पर जूता फेंकने वाले आरोपी हरिओम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी के पास शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए समय नही है। वह वोट बैंक के लिए रोड शो कर रहे हैं।

मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। कांग्रेस की सरकार रहते वक्त खुद क्या किया था। अगर मौका मिलता तो दूसरा जूता भी फेंकता। मेरा मकसद पूरा हुआ। मुझे कुछ पछतावा नहीं है।

https://www.sabguru.com/rahul-gandhis-khat-chaupal-in-gonda/

https://www.sabguru.com/rahul-gandhi-effigy-burnt-by-ulema-council-before-khat-chaupal-in-azamgarh/

https://www.sabguru.com/khat-robbed-by-angry-farmers-in-deoria-after-rahul-gandhi-chaupal/

https://www.sabguru.com/rahul-gandhi-khat-par-charcha-affected-due-to-heavy-rain-in-kushinagar/