Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
PM मोदी के सपनों का प्रदेश बनेगा UP : योगी आदित्यनाथ - Sabguru News
Home Breaking PM मोदी के सपनों का प्रदेश बनेगा UP : योगी आदित्यनाथ

PM मोदी के सपनों का प्रदेश बनेगा UP : योगी आदित्यनाथ

0
PM मोदी के सपनों का प्रदेश बनेगा UP : योगी आदित्यनाथ
Uttar Pradesh will emerge as pm modi's state of dreams says Yogi Adityanath
Uttar Pradesh will emerge as pm modi's state of dreams says Yogi Adityanath
Uttar Pradesh will emerge as pm modi’s state of dreams says Yogi Adityanath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर विकास के पथ पर बढ़ाया जाएगा जिसमें किसी भी वर्ग अथवा समुदाय के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।

भ्रष्टाचार और अपराध को खत्म करने के लिए कदम उठाए जाएंगे ताकि प्रदेश अपराध और दंगा मुक्त बन सके। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली आए योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का प्रदेश बनाऊंगा।

उन्होंने एक ओर पीएम की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया, वहीं अपनी, राहुल और अखिलेश की उम्र को लेकर हल्के फुल्के अंदाज में चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी से एक वर्ष छोटे हैं पर अखिलेश यादव से एक साल बड़े हैं। उन दोनों की जोड़ी के बीच मैं आ गया, जो मुझे लगता है कि आपकी विफलता का एक बड़ा कारण हो सकता है।

योगी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर चुटकी लेते हुए कहा कि आगामी दिनों में यूपी में बहुत कुछ बंद होने जा रहा है। योगी ने कहा कि यूपी मोदी के सपनों का प्रदेश होगा। देश का उत्कृष्ट प्रदेश होगा, दंगों से मुक्त प्रदेश होगा, अराजकता से मुक्त प्रदेश होगा।

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से भाजपा के 1998 से लगातार सांसद भी हैं और अभी उन्होंने इस सीट से इस्तीफा नहीं दिया है। योगी ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा में बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ढाई साल के भीतर ही देश में सुशासन और विकास की स्थापना में सफल हुई है।

योगी ने कहा कि 2014 में इस सरकार के सामने विपरीत परिस्थितियां थीं। पिछले 3 साल के दौरान मोदी सरकार विकास दर को 8 से 8.5 फीसदी तक लेकर आई।’ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व आज पूरी दुनिया के लिए लिए आदर्श बना हुआ है।

दुनियाभर के लोकतंत्रों में चुनाव के दौरान इसकी चर्चा होती है। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने नोटबंदी का भी जिक्र किया। योगी ने कहा कि नोटबंदी के बाद पूरी दुनिया इस बात को जानने के लिए उत्सुक थी कि इसका क्या असर हो सकता है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बावजूद देश की विकास दर 7.9 के पार जा रही है। यह दुनियाभर के लिए कौतूहल का विषय है। मैं इसके लिए वित्त मंत्री का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने लोक कल्याणकारी योजनाएं लाईं।

योगी ने कहा कि 2014 से पहले तमाम प्रकार की भ्रांतियां और भ्रम पैदा किए जाते थे। पीएम मोदी ने तब भी दृढ़ता से कहा था कि हमारी सरकार देश के आम नागरिक के लिए काम करेगी। किसी पंथ और जाति के आधार पर भेद नहीं किया जाएगा।

योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कामकाज से इस बात को साबित भी कर दिया। योगी ने इस दौरान रोजगार और महिलाओं के लिए लाई गईं स्टार्टअप और उज्ज्वला जैसी योजनाओं का जिक्र भी किया।

योगी ने इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर की समस्याओं और समाधान के बारे बताया कि 2014 से पूर्व सदन में हम अपनी बात रखते थे। कोई सुनता नहीं था। 26 सालों से गोरखपुर का खाद कारखाना बंद था। पीएम को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस खोला। अब काम शुरू हो गया है।

2019 से पहले खाद उत्पादन का काम शुरू भी हो जाएगा। उन्होंने पूर्वी यूपी में महामारी बन चुकी इन्सेफेलाइटिस का भी जिक्र किया। योगी ने कहा कि मैं लगातार सदन में चिल्लाता था। पूर्वी यूपी में इन्सेफेलाइटिस से मरने वाले 90 फीसदी बच्चे दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के थे, लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं था।

यूपी में मिला जनादेश उन लोगों पर एक तमाचा है। हम सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर शासन करेंगे। हर जाति हर वर्ग के विकास के लिए काम करेंगे।