देहरादून। चकराता के चात्रा गांव में देर रात चट्टान गिरने से 11 लोगो की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि 5 घायलों को मौके पर उपचार दिया गया तथा 1 गम्भीर घायल को दून मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि मृतकों के परिवार जनों को 4-4 लाख रू. की धनराशि दी जायेगी, जिसके लिए अपर जिलाधिकारी को चकराता भेज दिया गया है।
मृतकों के शवों का मौके पर पोस्टमार्टम करने के लिए चिकित्सकों की टीम चात्रा (चकराता) रवाना कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि उत्तरकाशी जिला प्रशासन से भी राहत बचाव कार्य में सहायता के लिए अनुरोध किया गया है।
सीएम हरीश रावत ने जताया दुख
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के चात्रागांव तहसील त्यूनी में चट्टान गिरने के कारण हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को मृतकों को नियमानुसार अनुमन्य सहायता धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।