उत्तराखंड। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिषद के अधिकारी सुदर्शन वर्मा ने आज बताया कि बोर्ड परीक्षाएं मार्च के दूसरे पखवाडे से शुरू होगी। बारहवीं एवं दसवीं की परीक्षाऐं क्रमश: 17 एवं 18 मार्च से शुरू होगी।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिषद के अधिकारी वर्मा ने बताया कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 17 मार्च से 10 अप्रैल की बीच आयोजित होंगी। इस बार प्रदेश में दसवीं कक्षा में एक लाख 53 हजार छात्र-छात्राऐं तथा बारहवीं में एक लाख 33 हार छात्र-छात्राऐं बोर्ड द्वारा 1319 परीक्षा केंद्रों में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनावी महासंग्राम समाप्त होने तथा नई सरकार के गठन के पश्चात ही बोर्ड परीक्षाऐं प्रारम्भ की जायेंगी। क्योंकि चुनावी प्रक्रिया के दौरान अधिकतर शिक्षक अथवा पुलिस प्रशासन चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे।