देहरादून। भाजपा का विजन डाक्यूमेंट जारी होने के एक दिन बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने रविवार को चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
घोषणा पत्र जारी करने के दौरान सीएम हरीश रावत ने भाजपा के विजन डाक्यूमेंट पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा के विजन डाक्यूमेंट में बहुत धुंधला है। कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में संकल्प का आभाव है।
सीएम ने कहा कि अब उत्तराखंड को संकेत की नहीं बल्कि रोडमैप की आवश्यकता है। हम 2020 तक प्रदेश में पलायन रोकेंगे और 2022 तक पलायन वाले क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।
वहीं सीएम रावत ने उत्तराखंड के हर परिवार में एक सदस्य को रोजगार देने के अपने पुराने संकल्प को घोषणा पत्र में जगह दी है। युवाओं को रोजगार के साथ हरीश रावत ने पलायन रोकने का वादा किया है।