नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीडी स्टिंग मामले में 24 मई को पेश होने के लिए कहा है। रावत को इस वीडियो में कथित रूप से बागी कांग्रेसी विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए सौदा करते हुए दिखाया गया था।
वहीं इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को कहा कि उनके खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने स्वयं को निर्दोष बताते हुए सूबे के विकास कार्यों पर पूरा ध्यान देने की बात कही है।
उन्होंने दावा किया कि पिछले दिनों जिस सियासी घटानाक्रम से उत्तराखंड का विकास कार्य रुक गया था वो, जल्दी ही पटरी पर आ जाएगा।
इससे पहले उत्तराखंड कैबिनेट का हवाला देते हुए सीबीआई जांच पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। हाईकोर्ट में हरीश रावत के स्टिंग मामले में सीबीआई जांच से जुड़ी याचिका पर अगली सुनवाई आगामी 31 मई को होगी।
दरअसल, सीबीआई की ओर से उत्तराखंड कैबिनेट का फैसला नकारे जाने के बाद हरीश रावत अब हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे हैं।