Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Uttarakhand elections 2017 : voting for 69 assembly seats
Home Breaking उत्तराखण्ड की 69 विधानसभा सीटों पर 68 फीसदी मतदान

उत्तराखण्ड की 69 विधानसभा सीटों पर 68 फीसदी मतदान

0
उत्तराखण्ड की 69 विधानसभा सीटों पर 68 फीसदी मतदान
Uttarakhand elections 2017 : voting for 69 assembly seats
Uttarakhand elections 2017 : voting for 69 assembly seats
Uttarakhand elections 2017 : voting for 69 assembly seats

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए प्रदेशभर के 13 जिलों के 69 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शाम पांच बजे तक प्रदेशभर में लगभग 68 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा उत्तरकाशी में 73 प्रतिशत वोट डाले गए।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अभी अंतिम आंकड़ा नहीं जारी किया गया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पांच बजे तक उत्तरकाशी में तीन विधानसभा सीटों में गंगोत्री में 71 फीसदी, यमुनोत्री में 70 फीसदी और पुरोला में 75 फीसदी मतदान होने का अनुमान है।

सुबह नौ बजे तक प्रदेश में छह प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसके बाद 10 बजे तक 14 और 11 बजे तक 25 फीसद मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक 40 फीसद का ग्राफ रहा। जबकि तीन बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ था। उधर, अल्मोड़ा के दो बूथ, पिथौरागढ़ के एक बूथ और उत्तरकाशी के चार गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया।

https://www.sabguru.com/uttar-pradesh-elections-2017-voting-for-67-assembly-seats-across-11-districts/