Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उत्तराखंड: आग बुझाने में जुटी वायुसेना, गृह मंत्री ने बुलाई बैठक – Sabguru News
Home Breaking उत्तराखंड: आग बुझाने में जुटी वायुसेना, गृह मंत्री ने बुलाई बैठक

उत्तराखंड: आग बुझाने में जुटी वायुसेना, गृह मंत्री ने बुलाई बैठक

0
उत्तराखंड: आग बुझाने में जुटी वायुसेना, गृह मंत्री ने बुलाई बैठक
Uttarakhand forest fire : air force (IAF) choppers have begun spraying water to extinguish the flames
Uttarakhand forest fire : air force (IAF) choppers have begun spraying water to extinguish the flames
Uttarakhand forest fire : air force (IAF) choppers have begun spraying water to extinguish the flames

नई दिल्ली। उत्तराखंड के जंगलों के 1900 हैक्टेयर में लगी भीषण आग को काबू करने के लिए रविवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17 से पानी बरसाया गया और छह हजार फायर कर्मियों को राज्य में अग्निशमन अभियान के लिए भेजा गया। इस समस्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के गृह सचिव के साथ बैठक की।

गृह मंत्री ने 13 जिलों के जंगल में फैली आग पर जल्द काबू पाने के लिए रविवार को उत्तराखंड के गृह सचिव के साथ बैठक कर आग बुझाने को लेकर कुछ जरूरी निर्देश दिए। इसके साथ ही सिंह ने मंत्रालय के अधि‍कारियों से आग बुझाने को लेकर चल रहे अभि‍यान पर नजर बनाए रखने को भी कहा है।

इससे पहले पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए लगभग छह हजार फायर कर्मियों को भेजा गया है। साथ ही इस अग्निशमन अभियान के लिए पांच करोड़ रूपए की राशि भी जारी की गई है।

पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि वनों के महानिदेशक और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस मुद्दे पर बैठक कर रहे है और स्थानिय बलों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। छह हजार लोगों को आग बुझाने के काम में लगा दिया गया है।

केंद्र ने रविवार को से अग्नि-पूर्व चेतावनियों को देने का ट्रायल भी प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मसले पर काफी गंभीर है और समाधान करने के लिए उपाय भी कर रही है। सभी वरिष्ठ अधिकारी आग बुझाने के अभियान में जुटे हुए हैं। केंद्र सरकार ने शनिवार को पांच करोड़ की राशि जारी की है और जरूरत पड़ने पर हम और फंड उत्तराखंड भेंजेगे। इस बीच गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा राहत बल और वायु सेना अग्निशमन प्रयासों का मार्ग दर्शन कर रहे हैं।

जावड़ेकर ने कहा कि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एक कार्य योजना भी उनका मंत्रालय बनाएगा। फिलहाल वे उपग्रह के माध्यम से पिछले वर्ष से अग्नि चेतावनियां जारी कर रहे हैं।

इसके साथ ही कि अग्नि-पूर्व चेतावनी को जारी करने का ट्रायल भी प्रारंभ किया जा चुका है। इस नई तकनीक को वन संस्थानों के द्वारा विकसित किया गया है। संबंधित विभागों को एक एसएमएस भी भेजा जाएगा।

दिल्ली सरकार भी देगी आग बुझाने में मदद

उधर, दिल्ली सरकार भी आग बुझाने में मदद करने पर विचार कर रही है। दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली से दमकल कर्मियों की टीम को उत्तराखंड के लिए रवाना करने की तैयारी में है। जानकारी हो कि उत्तराखंड के 13 जिलों के जंगल भीषण आग की चपेट में आ चुके हैं। इसके चलते सरकार ने 13 पहाड़ी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

राष्ट्रीय आपदा रिस्पॉन्स फ़ोर्स (एनडीआरएफ) की तीन टुकडियां राज्य के अलग-अलग जिलों में आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टरों का प्रयोग किया जा रहा है। राज्य के 4,500 वन कर्मचारी आग की घटनाओं पर नज़र बनाए हुए हैं। इस आग में झुलस कर अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही जिम कार्बेट सहित तीन नेशनल पार्क आग की चपेट में आ चुके हैं।