देहरादून। उत्तराखंड में राजनीतिक संकट का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत को राजभवन से राहत मिली है। राज्यपाल ने रावत को पत्र भेजकर कर सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है।
राज्यपाल डा.केके पाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजते हुए उनसे 28 मार्च तक विधानसभा सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है।
तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में शनिवार को राज्यपाल कार्यालय ने हस्तक्षेप किया। राज्यपाल डा कृष्ण कांत पाल ने 18 मार्च 2016 को विधानसभा में हुए घटनाक्रम के संदर्भ में मुख्यमंत्री हरीश रावत को पत्र लिख कर कहा है कि वे 28 मार्च, 2016 तक विधानसभा सदन में विश्वासमत हासिल कर लें।
उधर राज्यपाल की चिट्ठी जारी होने के कुछ ही देरबाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल डा कृष्ण कांत पाल से मुलाकात की और उनके समक्ष 18 मार्च, 2016 को विधानसभा के घटना क्रम पर अपना पक्ष रखा।