देहरादून। उत्तराखंड के रामनगर में नीट 2 परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। परीक्षा देने आए दर्जनों छात्र-छात्राओं ने पेपर लीक होने की पुष्टि की है।
एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए दूसरी कॉमन मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2 का आयोजन रविवार को उत्तराखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ।
हल्द्वानी में जहां नीट की परीक्षा में पुलिस द्वारा दो दलालों के पकड़ा गया, वहीं रामनगर में पेपर लीक करवाने वाले तीन लोग पुलिस के शिकंजे में आए हैं।
रामनगर में परीक्षा देने आए करीब 44 छात्र-छात्राओं ने पेपर लीक होने की बात स्वीकारी है। बताया गया कि आरोपियों ने लीक पेपर की कीमत दस से पचास लाख रुपए रखी थी।
इन आरोपियों के संपर्क में उत्तराखंड सहित दिल्ली, पटना, रांची, लखनऊ और अन्य कई जगहों के छात्र भी हैं।