Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उत्तराखंड मसले पर दिल्ली में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज - Sabguru News
Home Delhi उत्तराखंड मसले पर दिल्ली में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज

उत्तराखंड मसले पर दिल्ली में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज

0
उत्तराखंड मसले पर दिल्ली में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज
Uttarakhand political crisis : bjp president amit shah calls meeting in Delhi
Uttarakhand political crisis : bjp president amit shah calls meeting in Delhi
Uttarakhand political crisis : bjp president amit shah calls meeting in Delhi

नई दिल्ली। उत्तराखंड सरकार पर हाईकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद दिल्ली में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। शाम चार बजे के करीब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने घर पर बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई बड़े दिग्गज मौजूद हैं।

अमित शाह ने यह बैठक उत्तराखंड मसले पर चर्चा करने के लिए बुलाई है क्योंकि बीजेपी अभी भी बहुमत का दावा कर रही है। कांग्रेस ने भी अपने व दूसरे समर्थक विधायकों विधायकों को साथ लेकर राज्यपाल के सामने परेड कराने की तैयारी की है इसीलिए पार्टी अपने सभी विधायकों को देहरादून तलब कर लिया है।

उत्तराखंड हाईकोर्ट का फैसला आने के पहले से ही बीजेपी कह रही है कि वो मौका मिलने पर सरकार बना सकती है। बीजेपी उत्तराखंड के दो बड़े नेता सतपाल महाराज और भगत सिंह कोशियारी भी आज दिल्ली में हैं। 29 अप्रेल को हरीश रावत को बहुमत साबित करना होगा।

हाई कोर्ट के फैसले के बाद हरीश रावत ने कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है। पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत ने पिछली बातों को भूलते हुए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की है। इसके साथ ही हरीश रावत ने 33 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।

इस मौके पर हरीश रावत ने कांग्रेस के उन विधायकों का धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी कांग्रेस विधायकों का आभारी हूं जो हमारे साथ रहे।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के बागी विधायक विजय बहुगुणा ने अदालत के फैसले पर नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आदेश अंतिम आदेश नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही माना जाएगा।