देहरादून। उत्तराखंड में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर स्टिंग आपरेशन की आंच निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत तक पहुंच गई है। सी.बीआई ने हरीश रावत को नोटिस भेजा है और उनसे सोमवार अर्थात 9 मई को सीबीआई दिल्ली कार्यालय में पूछताछ करेगी।
गौरतलब है कि राज्य की राजनीति में भूचाल लाने वाले स्टिंग आपरेशन की सीडी बागी विधायकों ने 26 मार्च को दिल्ली में जारी की थी। सीडी के जारी होने के बाद पहले पूर्व सीएम ने इसे नकार दिया था और स्टिंगकर्ता की कार्यप्रणाली तथा संपत्ति को लेकर कई सवाल उठाए थे।
वहीं राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए केन्द्र ने स्टिंग आपरेशन को भी एक वजह बताया था। स्टिंग में पूर्व सीएम और स्टिंगकर्ता के बीच विधायकों के खरीद फरोख्त की बात चल रही है।
विगत सप्ताह निवर्तमान सीएम ने सीडी में खुद के होने को स्वीकार किया और रूपए के लेनदेने की बात अस्वीकार की। मामले के सीबीआई तक पहुंचने के बाद सीबीआई स्टिंगकर्ता उमेश कुमार से पूछताछ कर चुकी है।