उत्तरकाशी/पुरोला। उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। इससे लोग घरों से बाहर आ गए।
उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में सोमवार को सुबह करीब 8 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह झटके करीब पांच सेकेंड तक रहे। लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। अभी किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
राज्य आपदा नियंत्रण विभाग ने बताया कि इस भूंकप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.08 थी जबकि इसका केन्द्र बड़कोट बताया जा रहा है। कंट्रोल रूम के अनुसार यह जानकारी उन्हें राष्ट्रीय भूंकप विज्ञान पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय नई दिल्ली ने दी है।
इस बारे में पूछे जाने पर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक डा. पीयूष रौंतेला ने बताया कि इस बारे में सूचना मिली है लेकिन अभी विस्तृत जानकारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक कही से किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।