भरतपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के अनुसार भारतीय संस्कृति महान है जो समस्त धर्म एवं जातियों के बीच भाई चारा और धर्मर्निपेक्षता को दर्शाती है और जिसे देखने और परखने के लिए दूसरे देशो के लोग हमेशा लालायित रहते हैं।
शुक्रवार को राजस्थान में भरतपुर के कस्वा वैर स्थित श्री सिद्व हनुमान मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद रावत ने मिडिया के साथ बातचीत में यह उदगार प्रकट किए।
गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तराखण्ड की कांग्रेस सरकार पर आए संकट के समय वैर के हनुमान मन्दिर पर हनुमत पाठ जाप और सवा करोड हनुमान मन्त्रों का जाप कराने का संकल्प लेने बाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार का संकट टल जाने के बाद आज पूजा अर्चना करने आए।
रावत के साथ हेलीकॉप्टर में विधान सभा अध्यक्ष गोविन्दसिंह एवं राज्यसभा सदस्य महेन्द्रसिंह मैहरा भी थे। रावत ने देश दुनिया के साथ उत्तराखण्ड प्रान्त की खुशहाली की कामना भी की।
इस अवसर पर श्रीसिद्व हनुमान मन्दिर के महन्त कृष्णसिंह दहीया के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों तथा जिला कांग्रेस की तरफ से उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। पूजा अर्चना के बाद रावत वापिस दिल्ली लौट गए।