Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान पुलिस में 5390 पदों पर निकली वैकेंसी - Sabguru News
Home Career राजस्थान पुलिस में 5390 पदों पर निकली वैकेंसी

राजस्थान पुलिस में 5390 पदों पर निकली वैकेंसी

0
राजस्थान पुलिस में 5390 पदों पर निकली वैकेंसी

जयपुर। कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर ने कॉन्स्टेबल और पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 5390 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कॉन्स्टेबल सामान्य वर्ग के लिए 4684 पद हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अंतिम तिथि 21 नवंबर निर्धारित की गई है।

अधिक जानकारी वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर क्लीक कर प्राप्त करें। वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन ऑफ राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन पढ़ें। राजस्थान पुलिस रिक्रूटमेंट वेब पोर्टल लिंक पर जाएं। स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें।

आयुक्तालय: 392 पद, आयुक्तालय जोधपुर: 196 पद, अलवर: 98 पद, जयपुर ग्रामीण: 78 पद, दौसा: 59 पद, सीकर: 49 पद, झुंझनू: 49 पद, सवाई माधोपुर: 122 पद, करौली: 98 पद, भरतपुर: 73 पद, अजमेर: 274 पद, भीलवाड़ा: 171 पद, टोंक: 54 पद, उदयपुर एनटीएसपी: 159 पद, चित्तौड़गढ़: 98 पद, राजसमंद: 98 पद, पाली: 127 पद, जैसलमेर: 88 पद, जालोर: 78 पद, बाडमेर: 78 पद,

सिरोही एनटीएसपी: 29 पद, जोधपुर ग्रामीण: 49 पद, कोटा शहर: 196 पद, कोटा ग्रामीण: 98 पद, बांरा: 98 पद, बूंदी: 98, झालावाड़: 98 पद, बीकानेर: 220 पद, श्रीगंगानगर: 196 पद, हनुमानगढ़: 98 पद, चुरू: 69 पद, इंटेलिजेंस राजस्थान जयपुर:73 पद, महाराणा प्रताप बटालियन (आईआर) प्रतापगढ़ (पुलिस दूरसंचार आपरेटर): 25 पद, जीआरपी अजमेर: 157 पद, जीआरपी जोधपुर: 39 पद, द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा: 49 पद, छठी बटा.आरएसी, धौलपुर: 98 पद, महाराणा प्रताप बटालियन आईआर प्रतापगढ़: 555 पद, कॉन्स्टेबल सामान्य (टीएसपी/ सहरिया क्षेत्र): 402 पद, उदयपुर: 59 पद, सिरोही: 20 पद, ड़ूंगरपुर: 73 पद, बांसवाड़ा: 73 पद, प्रतापगढ़: 49 पद, खैरवाड़ा: 73 पद, महाराणा प्रताप बटालियन, आईआर प्रतापगढ़ टीएसपी: 53 पद, महाराणा प्रताप बटालियन आईआर प्रतापगढ़ सहरिया: 2 पद, कॉन्स्टेबल चालक (ड्राइवर) सामान्य क्षेत्र: 304 पद, आयुक्तालय: 13 पद, अजमेर: 25 पद, भीलवाड़ा: 10 पद, पाली: 10 पद, जैसलमेर: 15 पद, बाडमेर: 10 पद, जोधपुर ग्रामीण: 10 पद, कोटा ग्रामीण: 10 पद, बांरा: 20 पद, झालावाड़: 10 पद, श्रीगंगानगर: 24 पद, इंटेलिजेंस राजस्थान जयपुर: 13 पद, जीआरपी अजमेर: 10 पद, 11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली: 10 पद, 12वीं बटालियन आरएसी दिल्ली: 10 पद, राज्य आपदा प्रतिसाद बल जयपुर : 52 पद, महाराणा प्रताप बटालियन आईआर प्रतापगढ़: 52 पद

योग्यता: जिला पुलिस/इंटेलिजेंस: सेकंड्री/ 8वीं क्लास/ 10वीं क्लास या समकक्ष। आरएसी बटालियन/ महाराणा प्रताप बटालियन: मान्यता प्राप्त स्कूल/ बोर्ड से आठवीं कक्षा पास। महाराणा प्रताप बटालियन पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर: साइंस से हायर सेकंड्री या इसके समकक्ष कोई परीक्षा। कॉन्स्टेबल ड्राइवर के लिए स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

आयु सीमा : नियमानुसार

फिजिकल दक्षता

हाइट: 168 सेमी पुरुष, महिला: 152 सेमी, सीना: 81 सेमी बिना फुलाए, 86 सेमी फुलाने के बाद, वजन (केवल महिलाओं के लिए): 47.5 किग्रा

बांरा जिले के सहरिया आदिवासी

हाइट: 160 सेमी पुरुष, महिला: 145 सेमी, सीना: 74 सेमी बिना फुलाए, 79 सेमी फुलाने के बाद, वजन (केवल महिलाओं के लिए): 43 किग्रा

चयन प्रक्रिया : रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, एफिशियंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट

आवेदन शुल्क : 400 रुपए सामानय, अन्य राज्यों के लिए। 350 रुपए राजस्थान के एससी/ एसटी।

कैसे करें फीस जमा : आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ ई मित्र कियोस्क के द्वारा सबमिट होगी।