Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यहां होगी जॉब की तलाश पूरी - Sabguru News
Home Career Jobs यहां होगी जॉब की तलाश पूरी

यहां होगी जॉब की तलाश पूरी

0
यहां होगी जॉब की तलाश पूरी

देश भर में विभिन्न, संस्थानों और विभागों ने वेकेंट पोस्ट कि लिस्ट जारी की है। जिनमें उनकी योग्यताएं और आवेदन कि अंतिम तारिख भी बताई गई हैं। संबंधित संस्थान और विभाग कि वेबसाइट पर जाकर पूर्ण सूचना ली जा सकती है।

1.इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ ट्रोपिकल मेट्रोलाॅजी (IITM)

पद: 22, रिसर्च एसोसिएट्स -15, रिसर्च फैलो – 07, आयु सीमा:28 साल
शैक्षणिक योग्यता
रिसर्च एसोसिएट्स: किसी भी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से मेटोरियोलाॅजी/वायुमंडलीय विज्ञान/सागर विज्ञान/भौतिकी/एप्लाइड फिजिक्स/ भूभौतिकी विज्ञान के साथ-साथ मुख्य विषय/गणित/अनुप्रयुक्त गणिक/सांख्यिकीस्/समकक्ष विषयों में डाॅक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए। रिसर्च एसोसिएट्स के पद के लिए कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में अच्छी जानकारी होना चाहिए।
रिसर्च फैलो : भौतिक विज्ञान (भौतिकी/एप्लाइड फिजिक्स/वायुमंडलीय विज्ञान/मौसम विज्ञान/समुद्र विज्ञान/जलवायु विज्ञान/भूभौतिकी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रेल, 2017

2. उत्तराखंड स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड

कुल पद : 20
पद : सिविल जूनियर इंजीनियर
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
अंतिम तिथि : 29 अप्रेल, 2017
वेबसाइट : www.usidcl.com

3. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ‘सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस एग्जामिनेशन-2017’ के तहत असिस्टेंट कमांडेंट के 179 पदों को भरेगा।

पद : 28, सीआरपीएफ पद : 65 ,सीआईएसएफ पद : 23 , एसएसबी, पद : 63
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
न्यूनतम शारीरिक मापदंड कद : 165 सेमी (महिला-157 सेमी)। सीना (सिर्फ पुरुष) : 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी। वजन : 50 किलोग्राम (महिला-46 किलोग्राम)।
आयु सीमा : न्यूनतम 20 25 वर्ष से कम हो।
अंतिम तिथि: 05 मई (शाम 6 बजे तक)
वेबसाइट : www.upsc.gov.in

4. दिल्ली में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में भर्तियां कुल 153 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

एसआर:102
योग्यता: संबंधित विषय में पीजी डिग्री (एमडी/ एमएस/ डीएनबी) हो।
असिस्टेंट प्रोफेसर : 47
योग्यता: पद के लिए तय विषय में पीजी डिग्री हो। तीन वर्ष शिक्षण या शोध कार्य का अनुभव हो।
मेडिकल फिजिसिस्ट : 04
योग्यता: फिजिक्स में एमएससी और रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में पीजी डिग्री/ पीजी डिप्लोमा हो।
अधिकतम आयु : असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 45 वर्ष और अन्य पदों के लिए 40 वर्ष।
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे : 08 मई 2017 तक
वेबसाइट : www.dsci.nic.in

यह भी पढ़ें :-