भरुच। बड़ोदरा से सूरत की ओर शुक्रवार की दोपहर को जा रही 69110 मेमू ट्रेन का एक डिब्बा अंकलेश्वर- पानोली के पास पटरी से उतर गया। इस घटना में किसी जनहानि का कोई समाचार नहीं मिला।
मेमू ट्रेन के एक डिब्बे के पटरी से उतर जाने से बड़ोदरा से सूरत की ओर का रेल व्यवहार पर असर पड़ा। कई ट्रेनों को विविध स्टेशनों पर रोका गया। घटना से टे्रन में सवार यात्री बुरी तरह से घबरा गए थे। स्थल पर यात्रियों के साथ ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। घटना की सूचना पाते ही अंकलेश्वर व भरुच से आरपीएफ की टीम भी आ गई थी।
मिली खबर के अनुसार बड़ोदरा से सूरत की ओर जाने वाली 69110 मेमू ट्रेन शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से जा रही थी। अंकलेश्वर – पानोली के पास जब ट्रेन सवा दो बजे गुजर रही थी तभी पटरी पर जानवरों के आ जाने से ट्रेन चालक की ओर से ब्रेक लगाया गया।
अचानक लगी ब्रेक से इंजन से पांचवीं बोगी पटरी पर से तेज आवाज के साथ नीचे उतर गई। इस घटना से यात्रियों में खलबली मच गई। घटना की सूचना पाते ही रेलवे के अधिकारी स्थल पर आ गए व उतरे कोच को किनारे करने के काम में जुट गए थे।
इस घटना से काफी देर तक रेल आवागमन बाधित रहा। कई ट्रेनों को विविध स्टेशनों पर रोक दिया गया था। शाम चार बज कर बारह मिनट पर सूरत की ओर रेल यातायात बहाल कर दिया गया था।