Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बच्चों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाए शिक्षक : मेहता - Sabguru News
Home Rajasthan बच्चों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाए शिक्षक : मेहता

बच्चों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाए शिक्षक : मेहता

0
बच्चों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाए शिक्षक : मेहता

उदयपुर। शिक्षा विभाग में सत्र की शुरुआत के साथ सत्रारंभ वाक्पीठ का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को उदयपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की वाक्पीठ फतह स्कूल में शुरू हुई।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय के अंतर्गत 363 स्कूल आते हैं। वाक्पीठ में शिक्षा से संबंधित सरकार की सभी योजनाओं पर चर्चा हो रही है। उन योजनाओं का लाभ बच्चों तक कैसे पहुंचे इस पर भी चर्चा की जा रही है।

साथ ही, रोजमर्रा के कामकाज में जो दिक्कतें व्याख्याताओं को आती है उन पर भी चर्चा की जा रही है। शुक्रवार को उद्घाटन शिक्षा उपनिदेशक भरत कुमार मेहता, जिला शिक्षा अधिकारी मधुसूदन व्यास के आतिथ्य में हुआ।

इस मौके पर शिक्षा उपनिदेशक भरत कुमार मेहता ने कहा कि बच्चों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी भी शिक्षक निभाए। बच्चों के लिए सबसे नजदीक शिक्षक ही होता है। ऐसे में शिक्षक जिस भी तरह से बच्चों को लाभ पहुंचता है, वह पहुंचाने की कोशिश करे।