वलसाड। सूरत ईस्पेशयल ग्रुप की टीम ने गत रोज दाती गाव के पास से ऐक बोट में गेर कानूनी ढग से डीजल का जत्था ले जाते पकड़ कर तीन लाख की बोट और चार लाख 29 हजार का डिजल जप्त करके चार खलासियों को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार वलसाड के समुद्री किनारों से शराब के साथ डीजल की भी हेराफेरी जोरों पर चल रही है। कुछ दिन पहले डूगरी पुलिस ने डीजल भरे बेरल जप्त करके मामला दर्ज किया था और गत रोज सूरत की ईस्पेशयल ऑपरेशन ग्रुप के पीआई जेजे पडया को गुप्त जानकारी मिली की डूगरी के दाती गाव से डिजल भरी बोट धोलाई बंदर की तरफ निकलने वाली है।
इस खबर पर पी.आई अपनी टीम के साथ दाती गाव के पास पहुंच गए और वहा पर तैयार खड़ी चेनकाता नाम की बोट को रोक कर उसमे सवार चार लोगों को नीचे उतारा और बोट की तलाशी ली। तलाशी के दौरान तो बोट मे करीब 43 बेरल भरे पड़े थे जिसमे 40 बेरल में डीजल था जो की करीब 8 500 लिटर कीमत 4 लाख 29 हजार का था।
पुलिस ने बोट पर सवार चार खलासी ठाकूर टडेल, गगाराम टडेल, देवजी टडेल, और अश्वीन टडेल को पकड़ कर तीन लाख की बोट कब्जे मे करके सारा मामला डूगरीथाने में सौ दी।
बोट के मालिक के बारे मे किसी खलासी को पता नहीं है और यह बेरल वे लोग धोलाई बंदर की तरफ ले जाने की जानकारी दे रहे थे। पुलिस ने यह डीजल कहां से आया और किसके पास ले जाना था उसकी जाच के लिए जुट गई है।
मालूम हो कि समुद्र में मच्छी पकडऩे वाले माच्छीमारों को सरकार की तरफ से किफायती भाव से डीजल मिलता है। इस तरह के कई लोग बाजार के दामों में इस डीजल को बेच कर रोकड़ी करते हैं और सरकार को चूना लगाते हैं।