Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदवाडा मे पारसी समाज ईरानशाह उत्सव का समापन - Sabguru News
Home India City News उदवाडा मे पारसी समाज ईरानशाह उत्सव का समापन

उदवाडा मे पारसी समाज ईरानशाह उत्सव का समापन

0
उदवाडा मे पारसी समाज ईरानशाह उत्सव का समापन
valsad Udvada IranShah utsav visited by FM arun jaitley
valsad Udvada IranShah utsav visited by FM arun jaitley
valsad Udvada IranShah utsav

वलसाड। उदवाडा मे विश्व पारसी समाज के द्रारा ईरान शाह उदवाडा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे देश के जाने माने लोग और केन्द्र के फाईनास मिनिस्टर  अरूण जेटली उपस्थित रहे और उनके हाथों से देश के जाने माने व्यावसायी रतन टाटा का समान किया गया।

पारसी समाज के गोरवंती ईरानशाह उत्सव पर हाजीर केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली ने कहा की देश मे रतन टाटा जैसी लीडरशिप की जरूरत है। रतन टाटा ने देश में अपनी अलग छाप  बना रखी है और उनके नक्शे कदम पर चला जाए ऐसा उनका अनुरोध है।

इस मौके पर जेटली ने कहा की पारसी समाज की पहचान उदवाडा तक सीमित नहीं है। यहां तक की उनकी संस्कृति भारत तक सीमित नहीं है। देश विदेश में पारसी समाज का बडा योगदान रहा है और पारसी समाज के सभी क्षेत्रों मे केन्द्र सरकार योगदान देने के लिए तैयार है।

valsad Udvada IranShah utsav visited by FM arun jaitley
valsad Udvada IranShah utsav visited by FM arun jaitley

इस अवसर पर रतन टाटा ने कहा की देश मे विकास के लिए पारसी समाज ने लीडर शिप दी है और यह गोरव सदाये बना रहे उसके लिये पारसी समाज को कटीबंद होना पडेगा। इस अवसर पर रतन टाटा ने कहा की सौरभ इंस्टीटयूट के चैयरमेन सायरस पूना वाला ने ईरान शाह उत्सव में सहभागी बन कर 170 देशों में जीवन रक्षक दवाएं देकर मिलियन बालकों का जीवन बचाकर गौरवपूर्ण कार्य किया है।

ईरानशाह उदवाडा उत्सव में हाजीर पारसी समाज के दस्तूरजी खूरशेदजी ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरानशाह उत्सव की प्रेरणा दी थी और उनके साथ सहकार से यह उत्सव शुरू किया गया था और आज उदवाडा मे हजारो पारसी हाजीर है। यह एक उत्सव के समान ही है।

उदवाडा मा ईरानशाह उदवाडा उत्सव के तीन दिन के कायक्रम में बॉलीवुड के कलाकार बमन ईरानी जयदी करजीया और उनके साथियों के द्रारा नाटक का आयोजन किया गया था और पारसी समाज की संस्कृति को दर्शाया गया।

पारसी समाज के इस कार्यक्रम मे देश विदेश से करीब 5 हजार से उपर पारस समाज के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में वलसाड के कलेक्टर रवी अरोला, जिला एसपी प्रेमविर सिंह, सासंद  केसी पटेल,  दमण के सासंद लालू पटेल,  पारडी के विधायक कनू देसाई, जिला पंचायत के प्रमूख जितेन्द्र टडेल के साथ सैकडों लोग ने भी शिरकत की।

उदवाडा में पारसी समाज के कार्यक्रम में आए केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली सुबह करीब 10-30 बजे दमण के एयरपोर्ट पर उतरे और वहां से बाईरोड उदवाडा पहुंचे। वे करीब 11-30 बजे वहां से दमण के लिए रवाना हो गए और वहा से मुंबई के लिए उडान भरी।