Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वापी : भंगार गोदाम में भीषण आग, ब्रिगेड कॉल से पाया काबू - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad वापी : भंगार गोदाम में भीषण आग, ब्रिगेड कॉल से पाया काबू

वापी : भंगार गोदाम में भीषण आग, ब्रिगेड कॉल से पाया काबू

0
वापी : भंगार गोदाम में भीषण आग, ब्रिगेड कॉल से पाया काबू
Vapi : fire in scrap warehouse
Vapi : fire in scrap warehouse
Vapi : fire in scrap warehouse

वापी। वापी शहर के डुंगरी फलिया में शुक्रवार दोपहर भंगार गोदाम में भीषण आग लगने से हडकंप मच गया। आग की भीषणता को देखते हुए मौके पर पहुंचे डीएसपी कुंडलिया ने ब्रिगेड कॉल घोषित कर दिया। जिसके बाद पूरे जिले से दमकल की गाडिय़ां आग को काबू पाने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई। आग को काबू करने में वापी सहित संघ प्रदेश की बड़ी कंपनियों से भी दमकल की गाडिय़ां बुलानी पड़ी थी।

दोपहर करीब एक बजे डुंगरी फलिया नूर कांटा के पीछे स्थित भंगार के गोदाम में आचानक आग लग गई। गोदाम में रखे प्लास्टिक, फाइबर स्क्रेप सहित अन्य ज्वलनशील पदार्थो के कारण कुछ देर में ही विकराल हो गई। तेज हवाओं के कारण आग लपटों ने आसपास के अन्य भंगार गोदामों को भी चपेट में ले लिया और आग बेकाबू हो गई।

आसपास स्थित आवासीय विस्तारों को देखते हुए प्रशासन के हाथ पांव भी फूल गए थे। लोगों को अपने घरों को छोड़कर भागना पड़ा। कुछ देर में ही नोटिफाइड और नपा की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग को काबू करने के लिए जुट गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उमरगाम, सरीगाम, भिलाड, सिलवासा, वलसाड सहित अन्य स्थानों से भी दमकल की गाडिय़ां बुलाई गई। इसके अलावा आलोक, माइक्रोइंक सहित कई कंपनियों की दमकल गाडिय़ां भी मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे बाद आग को काबू किया गया।

इस दौरान पुलिस ने आसपास के गोदामों को खाली करवा। आग में करीब दस भंगार के गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हालांकि किसी जानहानि की खबर नहीं है जो राहत की बात रही। शोर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।

घटना के कारण आसपास बनी आवासीय इमारतों की दीवारें भी फट गई है तो कई घरों मे सामान कोभी आग की आंच से नुकसान हुआ है। फायर आफिसर ने बताया कि आग की भयावहता को देखते हुए ब्रिगेड कॉल की घोषणा करनी पड़ी। यदि रात में आग लगी होती तो कई जाने जा सकती थी।

उन्होंने बताया कि आग फैलने के कारण तीन गलियों मे पहुंचकर आग को काबू करना पड़ रहा था। उल्लेखनीय है कि पहले भी इस तरह आग की घटना डुगंरी फलिया में हो चुकी है। मगर उसके बाद भी न तो प्रशासन ने कोई सबक लिया है और न भंगार गोदाम के मालिक आग बुझाने के साधन की व्यवस्था रखते हैं।