Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वापी : इंडियन बैंक में घुसे चोर, बड़ी रकम नहीं लगी हाथ – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad वापी : इंडियन बैंक में घुसे चोर, बड़ी रकम नहीं लगी हाथ

वापी : इंडियन बैंक में घुसे चोर, बड़ी रकम नहीं लगी हाथ

0
वापी : इंडियन बैंक में घुसे चोर, बड़ी रकम नहीं लगी हाथ
Vapi : thief entered in Indian Bank, tried to break locker
Vapi : thief entered in Indian Bank, tried to break locker
Vapi : thief entered in Indian Bank, tried to break locker

वापी। वापी जीआईडीसी मुख्य चार रास्ता के पास स्थित इंडियन बैंक में बीती रात घुसे चोरों ने बैंक की सुरक्षा व्यस्था की पोल खोल दी। हालांकि चोरों द्वारा लॉकर तोडऩे की कोशिश की गई थी मगर वह नहीं टूटा जिससे चोरों के हाथ बड़ी रकम नहीं लग पाई।

बताया गया है कि चोर बैंक के पीछे से ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। वहां उन्होंने सभी टेबलों के ड्रोअर को खंगाल डाला था। बताया जा रहा है कि लॉकर को तोडऩे की कोशिश भी की गई थी मगर वह नहीं टूटा। इस दौरान बैंक मैनेजर की केबिन में घुसे चोरों ने ड्रोअर में रखे करीब 80 हजार रुपए चुरा लिए।

सुबह में बैंक कर्मी जब बैंक पहुंचे और अंदर सारा कागज बिखरा पाया तब जाकर घटना का पता चला। घटना की जानकारी जीआईडीसी पुलिस को मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और निरीक्षण किया।

सूत्रों के अनुसार सीसी कैमरे में वारदात कैद तो हुई है मगर कुछ भी स्पष्ट नहीं नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस उसके आधार पर जांच शुरु कर चोरों तक पहुंचने की कोशिश में है।