वाराणसी। वाराणसी के जिला कचहरी परिसर में शनिवार को लावारिस बैग में एक हैंडग्रेनेड मिलने से हड़कम्प मच गया। कचहरी को खाली कर पूरे परिसर की जांच की गई। इसके साथ ही पुलिस ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर सहित बाबतपुर हवाईअड्डे पर अलर्ट जारी कर दिया है।
हैंडग्रेनेड की सूचना मिलते ही एसएसपी आकाश कुलहरी के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। परिसर को तत्काल खाली कर बम डिस्पोजल दस्ते के साथ डाग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। एसएसपी के निर्देश पर पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 10.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को 100 नंबर पर किसी ने कचहरी परिसर में बम होने की सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मनोरंजन कक्ष के निकट से अधिवक्ताओ और वादकारियो को हटवाया।
इस दौरान वहां मिले लावारिस बैग की तलाशी लेने पर हैंडग्रेनेड बरामद किया गया। एसएसपी आकाश कुलहरि के निर्देश पर पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया। साथ ही नगर में वाहनों की चेकिंग और नगर में प्रवेश करने वाले रास्ते पर भी जबरदस्त चेकिग अभियान चलाया गया।
बम मिलने के बाद एलर्ट जिला प्रशासन ने बाबा विश्वनाथ मंदिर और संकटमोचन मंदिर सहित कई भीड़भाड़ वाले मंदिरों में सुरक्षा जांच करवाई। शहर की सीमाएं सील करने के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्थाएं भी कड़ी कर दी गईं हैं।