वाराणसी। वाराणसी में शनिवार को उस समय हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो गई जब केन्द्रीय मंत्री के न आने के बावजूद शहर की एक नामी संस्था ने विज्ञप्ति भेज मंत्री के हाथों रैली को हरी झंडी दिखाने की खबर दे दी।
हुआ यूं कि शनिवार को केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री महेश शर्मा को वाराणसी आना था और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था, लेकिन खराब मौसम के कारण वो नहीं आ पाए।
इस बीच इनर व्हील क्लब और आई बैंक सोसायटी ने मीडिया कर्मियों को प्रेस विज्ञप्ति भेजकर बताया कि मंत्री ने उनके द्वारा निकाली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौरतलब हो कि नगर में कई ऐसी सामाजिक संगठन हैं, जो छपास रोग की शिकार हैं। कार्यक्रम आयोजित होने के पूर्व ही विज्ञप्ति छपवाने की इस आदत पर कभी शहर के जाने माने नवगीतकार स्व. पंडित श्रीकृष्ण तिवारी ने भीलों ने बांट लिया वन, राजा को खबर नहीं जैसी चर्चित रचना लिख सूर्खियां बटोरी थी।
इस बाबत जब इनर व्हील क्लब की जिलाध्यक्ष सविता मानखंड से बात की तो उन्होंने बताया कि विज्ञप्ति गलती से चली गई है। उन्होंने बताया कि दोपहर में इनर व्हील मंडल के नेतृत्व में नेत्र दान जागरण रैली रविन्द्रपुरी से आनंद पार्क दुर्गाकुंड तक निकाली जानी थी।
जिसे केन्द्रीय मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना था। लेकिन उनके न आने पर कैंट विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव और मैंने हरी झंडी दिखाई।