Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वरूण और आलिया चौथी बार एक साथ काम करेंगे – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood वरूण और आलिया चौथी बार एक साथ काम करेंगे

वरूण और आलिया चौथी बार एक साथ काम करेंगे

0
वरूण और आलिया चौथी बार एक साथ काम करेंगे
Varun and Alia to do their fourth time together
Varun and Alia to do their fourth time together
Varun and Alia to do their fourth time together

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और आलिया भट्ट की सुपरहिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर चौथी बार एक साथ नजर आएगी।

वर्ष 2012 में प्रदर्शित करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर’ से वरूण धवन और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत की थी। इसके

बाद यह जोड़ी फिल्म ‘हप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में नजर आई। वरूण और आलिया इन दिनों ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म को हप्टी शर्मा की सीक्वल बताया जा रहा है लेकिन फिल्म निर्माता का कहना है कि यह कोई सीक्वल नहीं है यह पूरी तरह से अलग और मूल कहानी पर बनी फिल्म है।

आलिया और वरुण, करण जौहर के बैनर तले चौथी फिल्म में काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म को ‘2 स्टेट्स’ को निर्देशित करने वाले निर्देशक अभिषेक बर्मन निर्देशित करेंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी है, जिसके लिए दूसरे हीरो की तलाश जारी है।